October Release: आज से नया महिना आरंभ हो गया है, हिन्दी फिल्मों के शोकिन लोगों को इस महीने खूब सारा मनोरंजन मिलने वाला है. दरअसल, अक्टूबर महीने में ढेर सारी हिन्दी फिल्मे रिलीज होने वाली हैं और ये फिल्मे अपने आप में बहुत बड़े बजट वाली बेशक ना हों पर आपके चहेते सितारे इनमे जरूर आपको नजर आ जाएंगे.
इस महीने दर्शकों को बड़े पर्दे पर एक्शन, हॉरर और थ्रिलर सबकुछ देखने को मिलेगा. अगर आप भी हिन्दी फिल्मों के शौकीन हैं, तो चलिए आपको हम आज बताते हैं कि अक्टूबर 2022 में कौन-कौन सी फिल्में सिनेमघरों में दस्तक देने जा रही हैं.
फैमिली ड्रामा फिल्म गुड बाय 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होकर दस्तक दे देगी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता हैं, हो सकता है इस फिल्म को देखकर आपको बागबा फिल्म की याद ताजा हो जाए.
ऐसा लगता है आयुष्मान खुराना नए जमाने के गोविंदा बनते जा रहे हैं, कॉमेडी फिल्मों पर लगता उनका एकाधिकार हो गया हो. आयुष्मान एक बार फिर दर्शकों को हंसाने आ रहे हैं. उनकी फिल्म डॉक्टर जी 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में पहुँच जाएगी. इस फिल्म में आयुष्मन के अपोजिट रकुल प्रीत सिंह को रखा गया है. इसके साथ ही बतौर निर्देशक अनुभूति कश्यप बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.

सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म डबल एक्सएल को आप 14 अक्टूबर को थिएटर में देख पाएंगे. जैसा की नाम से ही लग रहा है की ये फिल्म दो मोटी यानि फैट गर्ल्स की कहानी होगी. यह फिल्म बॉडी वेट के स्टीरियोटॉइप के इर्द गिर्द बुनी गई कहानी देखने को मिलेगी.

इन सबके अलावा इस महीने परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू की फिल्म कोड नेम तिरंगा 14 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन रिभू दासगुप्ता ने किया है. जैसा की आप जानते हैं हार्डी संधू पंजाब के जानेमाने सिंगर हैं.
बहुप्रतीक्षित अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु की काफी लंबे समय से चर्चा है. ये फिल्म 25 अक्टूबर को आएगी. इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा हैं. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी अहम रोल में हैं. इस साल अक्षय की फिल्म चल नहीं रही हैं ऐसे में इस फिल्म से अक्षय के फैंस को भूत उम्मीदें हैं.
