Pathaan Controversy के बाद अब पेश है फिल्म Pathaan OTT Rights की चर्चा. खबरों में कहा जा रहा है की सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के ओटीटी राइट्स की डील हो चुकी है.
और ये डील इतनी बड़ी है की आप सोच भी नहीं सकते, जी हाँ ये डील है पूरे 100 करोड़ यानी एक अरब रुपए की. हालांकि फिल्म के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि ये शाहरुख खान की चार साल के लंबे इंतजार के बाद एक कमबैक फिल्म है.
आपको ज्ञात ही होगा की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) ने भी अहम भूमिका निभाई है.
ये खबर तो आम हो ही चुकी है की रिलीज से पहले से ही ये फिल्म विवादों से घिरी हुई है. अब आपको हम बता रहे हैं की सिनेमाघरों में ये फिल्म जो करेगी वो करेगी लेकिन उसके बाद इस फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा और उसके राइट्स कितने में खरीदे गए हैं. इसकी पक्की जानकारी आज हमारे पास आ गई है. आइए आपको भी इसके बारे में सबकुछ डिटेल में बताते हैं…
इस ओटीटी पर देख पाएंगे आप Pathaan
सबसे पहले तो फिल्म पठान को 25 जनवरी, 2023 को थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा और उसके बाद, आने वाले महीनों ये फिल्म ओटीटी पर भी उपलब्ध कर दी जाएगी.
आपको ये बता दें कि इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देख सकेंगे क्योंकि यही वो ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसने मोटी रकम देकर इस फिल्म के ओटीटी राइट्स (Pathaan OTT Rights) खरीदे हैं. उम्मीद है की पठान मार्च के अंत में या फिर अप्रैल की शुरुआत में अमेजन प्राइम वीडियो पर आ जानी चाहिए.
Pathaan Controversy (पठान विवाद) के बीच इतने करोड़ में बिके ओटीटी राइट्स
हमे मिल रही जानकारी के अनुसार और तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से इस फिल्म के ग्लोबल ओटीटी राइट्स को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने अपने पास रिजर्व कर लिया है.
ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म के ओटीटी राइट्स को 100 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के मेकर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बीच ये डील आज से चार दिन पहले यानी 23 दिसंबर, 2022 को सील की गई है.
बता दें की फिल्म पठान का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ जबसे रिलीज हुआ है, तभी से फिल्म विवादों में घिरी हुई है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक ‘बॉयकोट’ ट्रेंड भी देखा जा रहा है.
