Palangtod नामक web series का नाम आपने जरूर सुन रखा होगा या इस सीरीज को आपने देख भी रखा होगा. ये उल्लू एप द्वारा बनाई गई कुछ सबसे फेमस वेब सीरीज की लिस्ट में से एक है.
इस वेब सीरीज ने दर्शकों की प्रतिक्रिया हासिल करने के मामले में सभी ullu app की सीरीज को पीछे छोड़ दिया था. पलंगतोड़ सीरिज ना सिर्फ उल्लू पर बल्कि अनुचित तरीके से दूसरे प्लेटफ़ॉर्म पर भी शेयर करके काफी बार लोगों द्वारा देखी गई है.
अब इस सीरिज का अगला पार्ट यानी दामाद जी का अगला सीजन इस साल 4 फरवरी को रिलीज किया जा चुका है. इस नई कहानी जिसमे दामाद को अपनी ही सास के साथ रंगरलियाँ करते दिखाया गया है की खूब डिमांड हो रही है और इसके ट्रैलर को धड़ल्ले से देखा जा रहा है.
जैसा कि आप समझ ही चुके होंगे और नाम से ही जाहिर है इस कहानी का मुख्य पात्र दामाद और उसकी सास है. उल्लू की इस कहानी में दिखाया गया है कि एक युवा कपल बढ़िया जिंदगी जी रहा है.
अचानक एक दिन लड़की के पति का बाइक से एक्सीडेंट हो जाता है. इस दुर्घटना में उसे पैर में चोट आती है और घर पर उसे आराम करना पड़ता है.

लड़के की पत्नी भी नौकरी पेशा है. कुछ दिनों तक तो वह पति की देखभाल करती है, लेकिन उसे ज्यादा दिन छुट्टियां नहीं हैं. इसका समाधान वह निकालती है और पति की देखभाल के लिए अपनी माँ यानी पति की सास को घर बुला लेती है.
दामाद की देखभाल करते करते सास और दामाद में अच्छी बांडिंग हो जाती है. फिर एक रात सास अपनी बेटी और दामाद के अंतरंग क्षणों को देख लेती है.
तब एक दिन पति को पता चलता है कि सास घर जा रही है. और अचानक सीढ़ियां उतरते हुए सास को चोट लग जाती है. आखिर में सास ने रूकने का क्यों फैसला लिया, इसका पता चलेगा वेबसीरिज में.