Pathaan Trailer: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बाद अगर कोई सबसे अधिक इस देश दुनिया में बॉलीवुड की पहचान है तो वो है शाहरुख खान.
इस महीने के आखिर में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
हालांकि फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ के कारण देश में बवाल मचा हुआ है. लेकीन खबर है की सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी दिखा दी है. अब जबकि फिल्म की तारीख सबको मालूम है तो किंग खान की फैन इंतजार कर रहे हैं फिल्म के ट्रैलर का. आइए जानते हैं की कब आएगा पठान का ट्रैलर…
कब आएगा पठान का ट्रेलर
पठान के ट्रेलर रिलीज की जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर दी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट मुताबिक, फिल्म पठान का ट्रेलर 10 जनवरी, 2023 को रिलीज किया जाएगा.
इसके अलावा इस ट्रैलर की खास बात ये है कि इसे एक नहीं बल्कि तीन अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. हिंदी भाषा के अलावा तमिल और तेलुगु के फैंस भी किंग खान के पठान के ट्रेलर का आनंद ले सकेंगे.
फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आने के बाद उनके फैंस खासे उत्साहित दिख रहे हैं और अनुमान कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रेलर में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के बीच जोरदार और जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.

बेशरम रंग गाने के आते ही ट्रोल हुई थी पठान
शाहरुख खान और दीपिका की फिल्म जीरो और माय नेम इज खान की तरह ये फिल्म पठान भी विवादों से दूर न रह सकी और जैसे ही इस फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया, सोशल मीडिया समेत पूरे देश में बवाल मच गया.
बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण द्वारा पहनी गई एक विशेष रंग की मोनिकिनी चर्चा का विषय बन गई और मध्य प्रदेश से लेकर इंदौर और महाराष्ट्र तक शाह रुख खान की फिल्म और गाने का विरोध हुआ.
सेंसर बोर्ड की तरफ से भी मेकर्स को गाने और फिल्म के सीन्स में बदलाव करके इस गुरुवार तक सीबीएफसी के सामने प्रेजेंट करना है.