Phone Bhoot Collection Day 3: नहीं मिला छुट्टी के दिन का अडवांटेज, जानिए तीनों महिला प्रमुख फिल्मों का तीसरे दिन का कलेक्शन

Phone Bhoot Box Office Collection Day 3: इस सप्ताह तीन महिला लीड रोल वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को आई थी. लेकिन फिलहाल तीनों फिल्मों का कलेक्शन इस बात की और इशारा कर रहा है की तीनों ही फिल्मों की हालत खराब है.

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर हुई, जाह्नवी कपूर की ‘मिली’, कटरीना कैफ की ‘फोन भूत’ और हुमा कुरैशी-सोनाक्षी सिन्हा की ‘डबल एक्सेल’. इस मुकाबले में ‘फोन भूत’ को पलड़ा पहले से ही भारी लग रहा था.

हुआ भी कुछ ऐसा ही, कटरीना के आगे जाह्नवी, हुमा और सोनाक्षी पानी भरती नजर आ रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर ‘फोन भूत’ बाकी दोनों फिल्मों से बेहतर परफॉर्म करती दिखाई दे रही हैं.

‘फोन भूत’ रही बेअसर

4 नवंबर को रिलीज हुई फिल्मों का फर्स्ट वीकेंड रिपोर्ट कार्ड आ चुका है और इसे देखकर लगता है कि दर्शकों ने सिनेमाघर जाने में कोई रुचि नहीं दिखाई है. फोन भूत को सोशल मीडिया पर अच्छे रिस्पॉन्स और रिव्यू के बावजूद दर्शक फिल्म देखने मूवी हॉल नहीं जा रहे हैं.

फोन भूत ने पहले दिन 2.05 करोड़ की ओपनिंग ली थी, तब लगा कि शनिवार को फिल्म की कमाई में इजाफा होगा. ऐसा हुआ भी दूसरे दिन फोन भूत ने 2.75 का कलेक्शन किया था.

तीनों महिला महिमा किरदार वाली फिल्मों का किसी 3rd ग्रेड फिल्म की कमाई जैसा हाल हुआ है

तीन दिनों में बस इतनी की कमाई

तीसरे दिन यानी रविवार को भी फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल आया. सैकनिल्क डॉट कॉम के अनुसार ने फोन भूत ने सनडे को 3 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है.

इसी कुल ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई 14.82 प्रतिशत. इस तरह से 3 दिनों के वीकेंड पर कुल मिलाकर फिल्म ने 7.80 करोड़ कमाया है. एक बड़े बजट की फिल्म के लिए पहले हफ्ते में 10 करोड़ से भी कम कमाना अच्छे संकेत नहीं हैं.

Mili को टिकट खिड़की पर पैसे नहीं मिले

श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाड़ली बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली को टिकट खिड़की पर पैसे और दर्शक मिल ही नहीं रहे हैं. हालात ये हैं की अपने रिलीज के तीन दिन बीत जाने के बाद भी फिल्म कोई खास कमाई नहीं कर पाई है. अबतक मिली को सिर्फ 1.55 करोड़ की कमाई हुई है.

Double Xl का भी बुरा हाल

सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरेशी कोई छोटे मोटे कलाकारों में नहीं गिनी जाती हैं. बॉलीवुड में इन दोनों का अपना एक अलग ही स्वैग और रुतबा है.

इन दोनों बड़ी स्टार हीरोइनों की फिल्म डबल एक्सेल कतई कमाल नहीं दिखा पा रही है और इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन सिर्फ 17 लाख की कमाई की है और कुल कमाई अभी हुई है सिर्फ 47 लाख. आप अंदाज लगा सकते हैं की कितनी बुरी तरह फ्लॉप रही है ये फिल्म.