Phone Bhoot-Mili Collection Day 5: श्रीदेवी बोनी की लाड़ली बेटी जाह्नवी कपूर की महत्वकांक्षी फिल्म ‘मिली’ के ट्रेलर को जिस तरह से दर्शकों का रिस्पांस मिला था, उसे देखकर लगा था की फिल्म कमाल कर देगी सिनेमाघरों में.
लेकिन हुआ इसके ठीक उलट यानि की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सही में एक एक दर्शक और एक एक रुपये को तरस गई है. बॉक्स ऑफिस पर जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ का हाल बेहाल हो गया है.
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई जुटाकर कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ रही हैं. बोनी कपूर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म के लिए मंगलवार का दिन भी कुछ खास नहीं रहा और रिलीज के पांचवें दिन पर ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया.
पांचवें दिन जाह्नवी कपूर की ‘मिली’ ने की टोटल इतनी कमाई
जाह्नवी कपूर की फिल्म को शुरुआत से ही कटरीना कैफ की फोन भूत और सोनाक्षी की फिल्म डबल एक्स एल के साथ बॉक्स ऑफिस पर जंग लडनी पड़ रही है. ये तीनों ही फिल्में चार नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
जाह्नवी की ‘मिली’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 5 लाख, दूसरे दिन 62 लाख, तीसरे दिन 64 लाख और चौथे दिन 29 लाख का बिजनेस किया. पांचवें दिन यानि की मंगलवार को हॉलिडे का थोड़ा भी प्रॉफिट इस फिल्म को नहीं हुआ और अपने रिलीज के पांचवें दिन पर इस फिल्म ने सिर्फ 34 लाख का ही बिजनेस किया और अब तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 2.39 करोड़ तक हुआ है.

मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिली’
जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ का निर्देशन मथुकुट्टी जेवियर ने किया है. ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई मलयालम मूवी ‘हेलन’ का हिंदी रीमेक है.
मिली बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी गति से चल रही है, लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद ऑडियंस श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाडली बेटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
कई लोगों का ये कहना है कि ये एक्टिंग के महत्व से जाह्नवी के करियर की अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म है. इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा विक्की कौशल के भाई सनी कौशल मुख्य भूमिका में नजर आए.
Phone Bhoot कर रही है ठीक ठाक कमाई
मिली के साथ ही दो और फिल्मे रिलीज हुई हैं और संयोग से दोनों ही महिला प्रधान फिल्म हैं. पहली है फोन भूत जिसमे कैटरीना कैफ ने लीड रोल किया है और दूसरी है सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरेशी की डबल एक्सल.
ये दोनों फिल्म भी कोई बड़ा कारोबार करने में कामयाब नहीं हुई हैं लेकिन कैटरीना की फिल्म ने अबतक कुल 10 करोड़ 71 लाख रुपये की कमाई कर ली है.
इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन 1 करोड़ 52 लाख रुपये का बिजनेस किया है. डबल एक्सल फिल्म का हाल इन तीनों फिल्मों में सबसे बुरा है, इस फिल्म ने अबतक सबकुछ मिलाकर भी 1 करोड़ की कमाई नहीं की है.