Phone Bhoot पहुंची करोड़ों में तो Double Xl सिमटी लाखों में, जानिए Mili का भी Box office collection day 2

Phone Bhoot Box office collection day 2: पिछले शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर एकसाथ तीन महिला प्रधान फिल्मे रिलीज की गई हैं. इनमे से कटरीना की फिल्म ‘फोन भूत’ ही एकमात्र ऐसी फिल्म साबित हुई जो थोड़ा बहुत अच्छा कारोबार करने में कामयाब रही है.

हालांकि ये फिल्म भी उतनी कमाई नहीं कर रही जितनी उम्मीद थी या जितना इसका बजट रहा हो. अक्षय के साथ आई कैट की फिल्म सूर्यवंशी के बाद अब हॉरर कॉमेडी ‘फोन भूत’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दोबारा वापसी की है.

इस फिल्म में कैट के साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. तीन फिल्मों के बीच हो रहे इस घमासान में कमाई के मामले में फिलहाल कैटरीना की फिल्म सिनेमाघरों में सबसे ऊपर बनी हुई है. लेकिन जैसा की हम बता चुके हैं इसके भारी भरकम बजट को देखते हुए इसकी कमाई नाकाफी लग रही है.

बेअसर साबित हो रही ‘फोन भूत’

‘फोन भूत’ ने पहले दिन 2 करोड़ के करीब की ओपनिंग दर्ज की थी. जिसे अच्छा तो कतई नहीं कहा जा सकता है. वहीं दूसरे दिन इसके कलेक्शन में कुछ इजाफा जरूर हुआ लेकिन अभी भी फिल्म का दो दिन का बिजनेस इसे स्पीड देने में नाकाम नजर आ रहा है. हालांकि जाह्नवी कपूर की ‘मिली’, सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की ‘डबल एक्सेल’ का हाल तो फोन भूत से भी बुरा है.

हुमा और सोनाक्षी की फिल्म डबल एक्सल दो दिन में 1 करोड़ का कारोबार भी नहीं कर पाई है

दूसरे दिन Phone Bhoot ने कमाए सिर्फ इतने रुपये

इस हॉरर कॉमेडी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.05 करोड़ का बिजनेस किया था. तो दूसरे दिन यानि शनिवार होने के कारण फिल्म की कमाई में कुछ बढ़ोतरी देखि गई है. हमारे पोर्टल को मिले पक्के इनपुट के अनुसार इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन 2 करोड़ 75 लाख का कारोबार किया है. इस प्रकार इस फिल्म ने दो दिन में टोटल 4.80 करोड़ का बिजनेस किया है.

Double Xl का निकला दम

दूसरी तरफ हुम कुरेशी और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म डबल एक्सल का भी दम दो दिन में ही निकल गया है. दो दिन में ये फिल्म सिर्फ 32 लाख की कमाई कर पाई है जो बहुत बहुत कम है. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर जहां 15 लाख की कमाई की तो दूसरे दिन इसने सिर्फ 17 लाख ही कमाए.

Mili का भी है बुरा हाल

जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली भी इन दोनों फिल्मों से बहुत अलग नहीं कर पाई है. दो दिन में इस फिल्म ने कुल मिलाकर सिर्फ 95 लाख का ही बिजनेस किया है.

पहले दिन इस फिल्म की कमाई जहां 40 लाख थी तो कल यानि शनिवार को इसने सिर्फ 55 लाख ही कमाए और करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए इसको भी रविवार का इंतजार करना पड़ेगा.

कांतारा अभी भी है टॉप

फिल्म की कहानी की बात करें तो पहली बार हॉरर कॉमेडी जॉनर में हाथ आजमा रही कटरीना ने भूतनी के किरदार में फिल्म में जान लगा दी है. ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी दो ऐसे लोग हैं जो भूत पकड़ने के मिशन पर हैं.

इस फिल्म को सोशल मीडिया पर फैंस के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. फोन भूत, मिली और डबल एक्सेल पर कन्नड़ फिल्म कांतारा भारी पड़ रही है. अपने तीसरे हफ्ते में चल रही इस फिल्म का हिन्दी डब वर्जन भी जबरदस्त कलेक्शन कर रहा है.