पैपराजी को सामने देख Poonam Pandey निकालने लगी अजीब तरीके से जीभ, लोग बोले वाहियात

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) को जब भी कैमरा दिखाई देता है वो सारी लाइमलाइट खींचने को आतुर हो जाती हैं.

कैमरे के सामने जब भी पूनम पांडे का शरीर आता है, लगता है उनमे कोई और ही आत्मा का प्रवेश हो जाता है. हर तरफ बस एक ही चर्चा और एक ही नाम हो जाता है और वो है पूनम पांडे.

वैसे तो पूनम पांडे की जिंदगी कोई कम उतार चढ़ाव वाली नहीं रही है. अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे के साथ उनका किस तरह का विवाद हुआ था ये तो आप जानते ही हैं. एक दूसरे पर कितना कीचड़ ये दोनों उछाल चुके हैं ये किसी से भी छुपा नहीं है.

इन दोनों का विवाद अभी काफी पुराना भी नहीं हुआ है लेकिन कैमरा देखते ही पूनम हर बार कोई न कोई ऐसी हरकत कर जाती हैं कि लोग तुरंत सोशल मीडिया साइट्स से लेकर बाकी के पोर्टल पर भी बस पूनम की ही चर्चा करने लग जाते हैं.

हुआ इसबार भी कुछ ऐसा ही है, दरअसल पूनम पांडे मुंबई एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद हुई हैं. यहाँ कैमरे के सामने एक्ट्रेस ने एक शानदार सा पोज देने के बाद ऐसी हरकत कर दी कि वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते आग की तरह फैल गया. पूनम को खुलेआम लोगों के बीच ऐसी हरकत करते देख वहां मौजूद हरेक सख्स शॉक्ड रह गया.

ये पहली बार नहीं है जब पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने इस तरह की कोई हरकत खुलेआम की हो

पूनम दिखी इन कपड़ों में

आपको बता दें की मुंबई एयरपोर्ट पर पूनम पांडे (Poonam Pandey)ने एक ब्लैक कलर का कुल सा लूज पजामा पहन रखा था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग गॉगल्स ओपन हेयर के साथ लगाया हुआ था. पूनम ने इस दौरान जैसे ही पेपराजी के कैमरे देखे हाथ में ट्रॉली बैग पकड़े जमकर पोज दिए.

पोज देते देते कर दी ये हरकत

पैपराजी के सामने पोज देते हुए अचानक पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने एक ऐसी हरकत कर दी की देखने वाला हर कोई अवाक और दंग रह गया. एक्ट्रेस ने पोज देते देते अचानक अपनी जीभ बाहर निकाल दी, ऐसा लगा जैसी वो कुछ इशारा कर रही हों.

हालांकि ये वैसा ही इशारा हो सकता है जैसा गंदी वाली फिल्मों में होता है. आपको बता दें की ये काफी हैरान कर देने वाली बात थी. एक्ट्रेस की ये बोल्ड हरकत एकसाथ कई कैमरों में कैद हो गई और वीडियो वायरल होते आजकल कितना टाइम लगता है ये आप अच्छी तरह जानते ही हैं.

पूनम हर बार कर जाती है लिमिट पार

ये पहली बार नहीं है जब पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने इस तरह की कोई हरकत खुलेआम की हो. इससे पहले भी एक्ट्रेस कई बार अलग अलग तरह की हरकतों के कारण बदनाम रही हैं.

आपको ये भी याद दिला दें की पूनम पांडे कुछ दिन पहले ही कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में नजर आई थीं. इस शो में भी पूनम ने अपनी हरकतों से बोल्डनेस का तड़का लगाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी थी.

पूनम का सोशल मीडिया अकाउंट बोल्ड वीडियो से भरा पड़ा है

अगर आप किसी भी प्लेटफ़ॉर्म जैसे इंस्टाग्राम या फ़ेसबुक पर पूनम पांडे (Poonam Pandey) का पेज सर्च करेंगे तो पाएंगे की उनका अकाउंट इस तरह की अधनंगी फोटोज और वीडियोज़ से फूल है.

ये वीडियो और फोटो इतने ज्यादा बोल्ड हो सकते हैं की आप इन्हे अपने परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं दिखा सकते हैं. हमारा आपसे आग्रह है की आप जब भी पूनम पांडे के अकाउंट को स्क्रॉल या एक्सप्लोर करें तो आप अपनी प्राइवेसी का ख्याल जरूर रख लें.

यहाँ देखें वायरल विडिओ