Rakhi Sawant-Sherlyn Chopra की लड़ाई सोशल मीडिया से थाने पहुंची, जानिए किसने दर्ज करवाई FIR?

Rakhi Sawant-Sherlyn Chopra: साजिद खान का Big Boss16 में शामिल होगा किस किसको कितना महंगा पड़ेगा ये अभी भी समझ से परे है. इस बार का ये सीजन पहले दिन से ही विवादों में है और हर दूसरी औरत या अभिनेत्री द्वारा विरोध करने के बावजूद साजिद खान अभी भी बिग बॉस में बने हुए हैं.

अब इसी मुद्दे पर धीरे धीरे शुरू हुई दो चुलबुली और अक्सर खबरों में बनी रहने वाली हीरोइनों की लड़ाई पहले सोशल मीडिया और फिर अब पुलिस थाने तक पहुँच गई है. हम आपको बताएंगे की किसने किसके खिलाफ थाने में शिकायत दी है. पढिए इस खबर में..

लगभग हर रोज सुर्खियों में बनी रहने वालीं बेनामी एक्ट्रेस राखी सावंत ने मुंबई के एक थाने में एक्ट्रेस सर्लिन चोपड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. राखी सावंत ने शर्लिन पर उनके खिलाफ आपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए ये शिकायत दी है.

शर्लिन चोपड़ा हाल ही में #MeToo के तहत फिल्म निर्माता साजिद खान के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद खबरों की लाइमलाइट में रह चुकी हैं. असल में, जैसे ही शर्लिन ने साजिद के खिलाफ केस दर्ज करवाया, राखी खुलकर न सिर्फ साजिद खान बल्कि राज कुंद्रा के भी समर्थन में आ गई थीं. इस सबके बाद राखी और शर्लिन के बीच पिछले तीन दिन काफी हॉट टॉक भी देखने को मिली थी.

राखी सावंत के आरोप के अनुसार शर्लिन ने कुछ दिनों पहले पपराजी के सामने उनकी का मजाक उड़ाया था. राखी ने शर्लिन पर उनकी मिमिक्री करने का आरोप भी लगाया है. राखी ने आगे कहा कि शर्लिन ने उनके ऊपर व्यक्तिगत आरोप भी लगाए थे.

राखी सावंत शर्लिन के खिलाफ केस दर्ज कराने अपने वकील के साथ शनिवार को ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंची. शिकायत दर्ज कराने के बाद राखी ने कहा शर्लिन की टिप्पणियों के कारण उनका निजी जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. उनके प्रेमी ने उनसे सवाल करना शुरू कर दिया है.

sherylyn ने rakhi की मिमिक्री कर उसका मजाक उड़ाया था

राखी ने मीडिया से कहा कि मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि शर्लिन की टिप्पणियों के कारण मेरे जीवन में उथल-पुथल मच गई है. उनकी वजह से मेरे हालिया प्रेमी ने मुझसे पूछा है कि ‘शर्लिन जो कह रही है उसमें कोई सच्चाई है या नहीं’, क्या सच में मेरे 10 बॉयफ्रेंड हैं’.

राखी ने कहा कि शर्लिन बस मीडिया के सामने आईं और जो कहना था कहकर चली गईं. अब इसकी कीमत मुझे चुकानी पड़ रही है. मीडिया से बातचीत के दौरान राखी ने शर्लिन चोपड़ा के कथित वीडियो भी चलाए. राखी ने आरोप लगाया कि शर्लिन पैसे के लिए नामचीन मर्दों को ब्लैकमेल करती हैं.

sherylyn का विडिओ

बता दें कि 2018 में साजिद #MeToo विवाद में फंस गए थे. फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी 9 महिलाओं ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

इन सभी महिलाओं ने साजिद के साथ किसी ना किसी प्रोजेक्ट में काम किया था. इसमें शर्लिन, सलोनी चोपड़ा, अहाना कुमरा और मंदाना करीमी सहित कई अभिनेत्रियां भी शामिल थीं.

rakhi का जवाब