Ram Setu First Day Collection: बॉलीवुड के दो बड़े स्टार की फिल्म आज एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की Ram setu और अजय देवगन की Thank God की.
ये दोनों ही फिल्में दिवाली के अगले दिन यानि आज जो की अमूमन छुट्टी का दिन माना जाता है, दस्तक दे चुकी हैं. हमारे पास इनकी पहले दिन की कमाई के आँकड़े भी आ चुके हैं.
जैसा की हम बता चुके हैं की आज बॉक्स ऑफिस पर 2 बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. पहली फिल्म में अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी है और फिल्म का नाम है ‘राम सेतु’,. दूसरी फिल्म है अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘थैंक गॉड’.
इन दोनों फिल्मों को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है और दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों फिल्मों में से कौन बाजी मारेगा?
प्रेडिक्शन की रेस में ‘राम सेतु’ है आगे
आज इन दोनो फिल्मों की पहले दिन की कमाई की बात करें तो हमे ट्रेड विशेषज्ञ सुमित काडेल ने बताया है कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ ओपनिंग डे पर ₹15 करोड़ के आसपास की कमाई करने में सफल रही है.
वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन, रकुल प्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘थैंक गॉड’ अपने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब हो चुकी है. हम आपको बता दें की अभी यह सिर्फ अनुमानित आंकड़े हैं.
स्पॉट बुकिंग से बदल जाएगा पूरा खेल!
सुमित काडेल ने अपने ट्वीट में लिखा- दोनों ही फिल्मों के लिए एडवांस बुकिंग लो हैं और यह प्रेडिक्शन देश के सबसे बड़े हॉलिडे के आधार पर किया गया है. इस छुट्टी की वजह से सबसे तगड़ी स्पॉट बुकिंग हो सकती है. बता दें कि जहां अजय देवगन की थैंक गॉड विवादों में फंस गई है वहीं अक्षय कुमार की राम सेतु की लेकर रिस्पॉन्स पॉजिटिव है.

फैमिली एंटरटेनमेंट मूवी है ‘थैंक गॉड’
लेकिन फैमिली एंटरटेनमेंट मूवी होने के नाते, ऐसा माना जा रहा है कि लोग थैंक गॉड को ज्यादा तवज्जो देंगे. हालांकि सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाएं असल आंकड़ों से अलग हो सकती हैं.
ऐसे में फिलहाल विशेषज्ञों के कयास तो राम सेतु को आगे बता रहे हैं, लेकिन क्या वाकई अजय देवगन की फिल्म ओपनिंग डे पर पिछड़ जाएगी? देखना होगा.