Ram Setu Box Office Collection Day 9: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ आधिकारिक तौर पर फ्लॉप घोषित हो चुकी है. इस फिल्म को अब सिनेमाघरों में रोशनी लेकर ढूँढने पर भी दर्शक नहीं मिल रहे हैं.
अक्षय की इस फिल्म को अब रिलीज हुए 9 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन हालात ये हैं की फिल्म अब तक अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है. आपको बताते चलें की इस फिल्म की ओपनिंग बहुत शानदार हुई थी.
अपने ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 15 करोड़ की कमाई की थी और ऐसा लगा था की अक्षय का इस साल लगातार फ्लॉप फिल्मे देने से पीछा छूट जाएगा.
लेकिन उसके बाद हर रोज इस फिल्म की कमाई कम होती गई और आखिर में ये सुपर फ्लॉप साबित हुई है. पहले दिन को छोड़ दें तो दिन-ब-दिन इस फिल्म का कलेक्शन लगातार गिरता जा रहा है.
देखा जाए तो आज यानि वीरवार का दिन फिल्म ‘राम सेतु’ के परफॉर्म करने के लिए आखिरी है क्योंकि इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में तीन नई फिल्में रिलीज हो रही हैं जो अक्षय कुमार की फिल्म को पर्दे से उतरवा देंगी.

अपनी लागत भी पूरी नहीं कर पाई राम सेतु
साल 2022 अक्षय कुमार के लिए काफी बुरा रहा है. साल की शुरुआत में आई ‘बच्चन पांडे’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह मुंह गिर पड़ी. इसके बाद रिलीज हुआ पीरियड ड्रामा फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का भी यही हुआ.
फिर 11 अगस्त को आई ‘रक्षा बंधन’ का भी काफी बुरा हाल हुआ. अब राम सेतु के भी हिट होने की उम्मीद दूर-दूर तक नहीं है. यहां तक की ये फिल्म 9 दिनों में अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई है. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार फिल्म का बजट 70 करोड़ के करीब रहा है.
अक्षय कुमार की साल की चौथी फ्लॉप फिल्म है ‘राम सेतु’
राम सेतु तो ना तो दिवाली का फायदा मिला ना भाई दूज का फिल्म ने पहले दिन तो 15. 2 करोड़ कमाया था लेकिन ये 1 हफ्ता होते होते 3 करोड़ से भी नीचे आ गई है.
फिल्मों के कलेक्शन पर नजर रखने वाली वेबसाइट sacnilk.com के अनुसार इसने 9वें दिन सिनेमाघरों से 2.20 करोड़ कमाए हैं. जबकि 8वें दिन ये कमाई 2.90 करोड़ थी. इसके साथ ही फिल्म का कुल कमाई पहुंच गई है 64.05 करोड़ के करीब.
इस शुक्रवार को आ रही ये तीन फिल्में
शुक्रवार का दिन ‘राम सेतु’ की विदाई का रहने वाला है. सिनेमाघरों में कटरीना कैफ, सिद्धांत और ईशान की फोन भूत रिलीज हो रही है.
इसके अलावा जाह्नवी कपूर की मिली और हुमा कुरैशी-सोनाक्षी सिन्हा की डबल एक्सेल भी एक साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं. ऐसे में 10 दिन पुरानी राम सेतु का क्या होगा भगवान ही जाने. बता दें कि राम सेतु 25 अक्टूबर को 3 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.
यहाँ देखें कैटरीना की आने वाली फिल्म फोन भूत का ट्रैलर