Ram Setu का Box Office Collection पर जबरदस्त कब्जा, पहले दिन कमाए इतने करोड़

Ram Setu Box Office Collection: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म ‘राम सेतु’ को दिवाली पर सिनेमाघरों में जबरदस्त शुरुआत मिली है.

ऐसा माना जा रहा था कि फिल्म पहले दिन 10 से 12 करोड़ के बीच कमाई करेगी. वैसे अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद यह भी कहा जा रहा था कि उनका स्टारडम अब खत्म होने लगा है.

लेकिन इन सबके बीच उनकी इस फिल्म ने फिर एक बार साबित कर दिया कि खिलाड़ी कुमार के नाम के सूरज में अभी बहुत चमक बाकी है. ये तय हो गया की उनमे अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने का माद्दा बाकी है.

छोटे शहर दे रहे बड़े शहरों से ज्यादा कमाई

बॉलीवुड ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं और बताया है कि फिल्म ने पहले ही दिन 15 करोड़ 25 लाख रुपये का बिजनेस किया है.

तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा- फिल्म को मास पॉकेट्स में अच्छी शुरुआत मिली है और मैट्रो सिटीज में इसने बस एवरेज बिजनेस किया है. क्योंकि ये पूरे देश में एक बड़ी छुट्टी थी इसलिए भी फिल्म को तगड़ी शुरुआत मिली है उन्होंने आगे कहा की यह मोमेंटम बनाए रखना मुश्किल हो सकता है.

‘राम सेतु’ ने कमाई से तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड

अक्षय की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर यही रफ्तार कायम रख पाएगी या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन जहां तक ओपनिंग डे पर कमाई की बात है तो आपको बता दें कि फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में राम सेतु ने कई नए रिकॉर्ड बना दिए हैं.

राम सेतु का फर्स्ट डे कलेक्शन अक्षय कुमार की 2022 में आई सभी पिछली फिल्मों से ज्यादा रहा है. राम सेतु ने बच्चन पांडे (₹12.20 करोड़), सप्राट पृथ्वीराज (₹10.65 करोड़) और रक्षा बंधन (₹8.05 करोड़) का ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ डाला है.

फिल्म की कहानी से लेकर इसका म्यूजिक और बाकी चीजें दर्शकों को पसंद आ रही है.

2022 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी राम सेतु

ये फिल्म ना सिर्फ अक्षय की बल्कि साल 2022 की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. फिल्म की कहानी से लेकर इसका म्यूजिक और बाकी चीजें दर्शकों को पसंद आ रही है.

हालांकि इस साल आई सभी हिन्दी फिल्मों की भांति इस फिल्म को भी शुरू शुरू में ट्रोल जरूर किया गया था लेकिन रिलीज के बाद इस फिल्म पर कोई नेगेटिव असर या बॉयकॉट जैसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है. इस फिल्म को लोगों की जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी मिल रही है.