वीकेंड पर भी फुस्स साबित हुई Ram Setu, जानिए दो बड़ी फिल्मों का अबतक का कलेक्शन

Ram Setu Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन की Thank God का बॉक्स ऑफिस यानि सिनेमा की टिकट खिड़की पर बुरा हाल हुआ पड़ा है.

शनिवार तक दर्शकों के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है दोनों फिल्मों के मेकर्स को उम्मीद थी की छठे दिन कुछ कमाल होगा क्योंकि ये छुट्टी का दिन था.

एक तरफ जहां खिलाड़ी कुमार जैसे सुपरस्टार का बड़ा नाम भी राम सेतु के काम नहीं आ रहा वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन का काम और नाम भी Thank God जैसी फिल्म को बड़ी कमाई करवाने में नाकामयाब रहा है.

अपनी रिलीज के छठे दिन बड़ी मुश्किल से राम सेतु 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाई है. अक्षय की फिल्म सेम सेतु को सोशल मीडिया पर लोगों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.

दूसरी तरफ अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म को भी रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और ये फिल्म भी अबतक सिर्फ 29 करोड़ की कमाई कर पाई है. हम आपको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं दोनों फिल्मों की एक एक दिन की कमाई..

राम सेतु ने बढ़ाईं अक्षय की मुश्किलें

राम सेतु इस साल रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की चौथी फिल्म है. इसने ओपनिंग डे पर 15. 2 करोड़ की बढ़िया कमाई की थी जिसके बाद फिल्म के कलेक्शन का ग्राफ लगातार घट रहा है.

दूसरे दिन इसने 11.4 करोड़, तीसरे दिन 8.75 और चौथे दिन यह आंकड़ा घटकर पहुंच गया 6.05. हालांकि वीकेंड पर अक्षय कुमार की इस फिल्म के बिजनेस में छोड़ा उछाल देखा गया पर वो भी नाकाफी है.

6 दिन में बस इतनी की कमाई

शनिवार को राम सेतु ने 7.3 करोड़ रुपये कमाए थे, तो छठे दिन यानी रविवार को ये कमाई फिर थोड़ी बढ़ी. कोईमोई के अनुसार फिल्म ने सनडे को 7 करोड़ 25 लाख का बिजनेस किया है.

इसके साथ ही राम सेतु की कुल कमाई पहुंच गई 57 करोड़ के आसपास. अजय देवगन की Thank God ने भी संडे को सिर्फ 4 करोड़ का ही कारोबार किया है. अजय की फिल्म की कुल कमाई सिर्फ 29 करोड़ से ही कुछ अधिक है. राम सेतु फिल्म ने 6 दिनों में 60 करोड़ भी नहीं कमाए और अब सोमवार से इसकी असली परीक्षा शुरू होने वाली है.

दोनों ही फिल्मों के परफॉर्म करने के लिए अभी 4 दिन का और वक्त है

थैंक गॉड से हुई टक्कर

राम सेतु के साथ सिनेमाघरों में अजय देवगन की थैंक गॉड भी रिलीज हुई, इसका हाल टिकट खिड़कियों पर और भी बुरा है. इस दोनों ही फिल्मों के परफॉर्म करने के लिए अभी 4 दिन का और वक्त है क्योंकि इस शुक्रवार सिनेमाघरों में 3 नई फिल्में रिलीज हो रही है. जिसके बाद राम सेतु और थैंक गॉड का डब्बा गोल हो सकता है.