Ram Setu का ट्रैलर हुआ रिलीज, जानिए किस तारीख से धमाका करने जा रहे ‘खिलाड़ी’

Vikram Vedha Day 11 Box Office: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर लगातार आगे बढ़ती जा रही है, हालांकि इसकी रफ्तार पहले दिन से ही काफी धीमी रही है.

पर ये फिल्म अब भी कोशिश कर रही है की अपनी लागत निकाल पाए. भारत और विदेश में की गई कमाई को जोड़ा जाए तो ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.

हालांकि देशभर में अबतक ये फिल्म केवल 70 करोड़ के आसपास की कमाई ही कर पाई है. विक्रम वेधा की 11वें दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है.

इस कमाई को भी बहुत अच्छा तो नहीं कहा जा सकता पर जैसा की हम बता रहे हैं ये फिल्म धीरे धीरे आगे बढ़ रही है. आज हम आपको इस फिल्म की हर रोज की गई कमाई का आंकड़ा भी दे रहे हैं.

हम ये बता रहे हैं की इसने पहले दिन से लेकर अबतक हर एक दिन कितने करोड़ की कमाई की है. सिनेमाघरों में ये फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हुई थी. बात करें इसके पहले दिन यानि ओपनिंग डे कलेक्शन की तो फिल्म ने पहले दिन 10.58 करोड़ के साथ अपना खाता खोला था.

इसके बाद भी ऐसे दिन आए जब विक्रम वेधा की कमाई 12 से 13 करोड़ तक बढ़ी, लेकिन फिल्म ने बीच में इतनी भयंकर गिरावट देखी की कमाई का भट्ठा बैठ गया.

विक्रम वेधा ने अपने आठवें दिन केवल 2.54 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म के दूसरे सोमवार यानी 10 अक्टूबर का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जो एक बार फिर फिल्म की कमाई में भारी गिरावट की ओर इशारा रहा है.

घरेलू बाजार में 100 करोड़ से बहुत अधिक दूरी

मिल रही जानकारी के मुताबिक फिल्म ने 11वें दिन लगभग 1.50 करोड़ का बिजनेस किया. इसके साथ ही विक्रम वेधा की कुल कमाई तो 70 करोड़ को पार कर चुकी है लेकिन 100 करोड़ का आंकड़ा ये फिल्म नहीं छू पाएगी. विक्रम वेधा के पहले से 11वें दिन तक की कुल कमाई इस तरह है,

पहला दिन- Rs. 10.58 cr

दूसरा दिन- Rs. 12.51 cr

तीसरे दिन- Rs. 13.85 cr

चौथा दिन- Rs. 5.39 cr

पांचवा दिन- Rs. 5.77 cr

छठवां दिन- Rs. 7.21 cr

सातवां दिन- Rs. 3.26 cr

आठवां दिन- Rs. 2.54 cr

नौवां दिन- Rs. 3.94 cr

दसवां दिन- Rs. 3.96 cr

ग्यारहवां दिन- Rs. 1.50 cr

कुल कमाई~ Rs. 70.51 cr

अक्की की इस साल एक भी फिल्म सफल नहीं हुई है

अक्की की Ram Setu का ट्रैलर हुआ रिलीज

Ram Setu Trailer: अक्षय कुमार की एपिक फिल्म राम सेतू का ट्रैलर आज रिलीज किया जा चुका है. ये फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में उस समय का जिक्र है जब राम सेतू को काल्पनिक बताकर सरकार ने तोड़ने का आदेश दे दिया था.

इस फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडीज और नुशरत भरूच्चा भी हैं. इस आगामी बॉलीवुड मिथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा द्वारा किया गया है, वहीं इस फिल्म के निर्माता, अरुणा भाटिया और विक्रम मल्होत्रा है.

यहाँ देखें राम सेतू का ट्रैलर