Ram Setu vs Thank God: 5 दिन में ही थक गई दोनों फिल्में, जानें अबतक की हर रोज की कमाई

Box Office Collection Day 5 of Thank God Vs Ram Setu: अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म राम सेतु और अजय देवगन सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड दोनों ही फिल्में 5 दिन में ही थक गई हैं.

अगर इन दोनों फिल्मों की पहल दिन की कमाई को देखें और उसके बाद नजर डालें 5वें दिन की कमाई पर, तो इस अवधि में इनकी कमाई आधी से भी कम हो गई है. हम आपको आज इस आर्टिकल में ये बताएंगे की इन दोनों फिल्मों ने पहले दिन से लेकर पांचवें दिन तक हर रोज कितनी कमाई की है.

जानिए कितना हुआ है थैंक गॉड का कलेक्शन

अजय, रकुल और सिद्धार्थ की फिल्म ने पहले ही दिन फिल्म राम सेतु से बुरी तरह मात खाई थी. इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 8.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं अपने दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई 6 करोड़ रुपये हुई है.

तीसरे दिन फिल्म का और भी बुरा हाल था और इसने 4.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके बाद आया चौथा दिन और फिल्म ने कमाए 3.30 करोड़ रुपये. और अब हमारे पास पांचवे दिन के आँकड़े भी आ चुके हैं, अपने पाँचवे दिन इस फिल्म ने करीबन 3.85 करोड़ का कलेक्शन किया है.

Thank God Vs Ram Setu दोनों ही फिल्में 100 करोड़ का आंकड़ा छू नहीं पाएंगी कमाई को देखते हुए

अब जानिए कितनी हुई राम सेतु की कमाई

रिलीज के पहले दिन खिलाड़ी अक्षय कुमार की राम सेतु ने बढ़िया कलेक्शन किया था. न सिर्फ अक्षय की इस फिल्म ने अजय देवगन की फिल्म से करीब दोगुना कमाई की, बल्कि इस साल की दूसरे सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई थी.

फिल्म ने सभी आंकड़ों को परे रखते हुए पहले दिन 15.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. उसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 11.40 करोड़ का कलेक्शन किया है.

तीसरे दिन इसकी कमाई 8.45 करोड़ रुपये और चौथे दिन 6.05 करोड़ रुपये थी. अब नंबर आता है पांचवे दिन का और इस फिल्म की कमाई रही करीब 7.10 करोड़.

इन दोनों ही फिल्मों की एक एक दिन की कमाई हम आपको बता चुके हैं और इस हिसाब से देखा जाए तो पहले और पांचवें दिन की कमाई के बीच बहुत बड़ा अंतर दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन में है.

ये तो आप तय मानकर चलो की इनमे से कोई भी फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा तो नहीं छू पाएगी. क्योंकि आगामी 4 नवंबर को ईशान खट्टर और कटरीना कैफ की फिल्म फोन भूत भी आ रही है और हुमा कुरेशी और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म डबल क्ष्ल भी.

दिवाली का भी नहीं मिला दोनों फिल्मों को फायदा

दिवाली और इस दौरान हुई तीन दिनों की छुट्टी का भी इन दोनों फिल्मों को कोई फायदा नहीं मिला है. इस वीकेंड को देखते हुए राम सेतु और thank god के लिए ये आंकड़े बेहद कम हैं.

इसका सबसे बड़ा कारण ये रहा की दोनों फिल्मों को मेट्रो दर्शकों का साथ नहीं मिल रहा है. लेकिन अब जैसे-जैसे हॉलिडे फैक्टर कम होता जा रहा है, वैसे-वैसे दर्शकों की संख्या में भी बड़ी भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

रविवार को दोनों फिल्मों की आखिरी परीक्षा

अब इन दोनों फिल्मों की सारी उम्मीदें रविवार पर टिकी हैं. हालांकि बहुत अधिक बदलाव वाले आँकड़े ये फिल्मे जुटा पाएंगी ऐसा प्रतीत नहीं होता लेकिन राम सेतु जहां रविवार को 6 करोड़ तक बिजनेस कर सकती है. वहीं अजय की फिल्म भी 4 करोड़ से ज्यादा खींच पाने में कामयाब हो सकती है.