Ranbir Kapoor on Boycott Culture:कुछ महीने पहले ही शादी करके पति पत्नी बने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की एक साथ पहली फिल्म आ रही है. दर्शकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अभिनीत मचअवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर यानि कल से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. हालांकि इस फिल्म को लेकर भी निगेटिव माहौल बना हुआ है. सोशल मीडिया पर अभी भी कई लोग आलिया और रणबीर की फिल्म को लेकर बायकॉट ब्रह्मास्त्र ट्रेंड करा रहे हैं.
बायकॉट ट्रेंड पर रणबीर ने तोड़ी अपनी चुप्पी
फिल्म ब्रह्मास्त्र के लीड एक्टर रणबीर कपूर ने अब अपनी फिल्म को लेकर चल रहे निगेटिव और बायकॉट ट्रेंड पर पहली बार बात की है. दिल्ली में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए रणबीर ने कहा की अंत में सिर्फ फिल्म का कंटेंट ही मायने रखता है.
बायकॉट ट्रेंड पर आगे और अधिक बात करते हुए रणबीर ने कहा- मैं अपना खुद का उदाहरण देना चाहूँगा. कुछ हफ्तों पहले मेरी फिल्म शमशेरा रिलीज हुई थी.
लेकिन उस दौरान मैंने किसी तरह की निगेटिविटी महसूस नहीं की थी, लेकिन फिर भी वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, क्योंकि ऑडियंस को फिल्म पसंद नहीं आई. अंत में सिर्फ कंटेंट मायने रखता है. अगर आप अच्छी फिल्म दो…अच्छा कंटेंट दो तो लोग एंटरटेन होते हैं.
रणबीर कपूर ने आगे कहा- मूवीज देखना, कुछ अलग एक्सपीरियंस करना, इमोशंस फील करना, एंटरटेन होना कौन नहीं चाहता है? फिल्मों के इमोशनल टच से कौन हंसना और रोना नहीं चाहता है. अगर कोई फिल्म नहीं चलती है तो मतलब यही है कि कंटेंट नहीं चला और यही इसका जवाब है.

क्यों खास है ब्रह्मास्त्र रणबीर के लिए?
ब्रह्मास्त्र 2022 की सबसे ग्रैंड और बड़ी फिल्म मानी जा रही है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कपूर के लिए ये फिल्म बहुत अधिक स्पेशल है, क्योंकि दोनों पहली बार किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं.
सिल्वर स्क्रीन पर रणबीर और आलिया की केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस भी सुपर एक्साइटेड हैं. कल ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. देखना ये है की बॉयकॉट के इस दौर में ये फिल्म दर्शकों का कितना प्यार जीत पाने में सफल होती है.
अयान मुखर्जी की फिल्म को लेकर भले ही बायकॉट ट्रेंड चलाया जा रहा है. कई लोग रणबीर और आलिया का विरोध भी कर रहे हैं. लेकिन फैंस को ऐसी उम्मीद है कि ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों पर चल रही है. अब देखते हैं रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.