अपनी पहली ही फिल्म ‘पुष्पा’ से फेम को प्राप्त हुई एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को हाल ही में अपने जमाने के सुपरस्टार गोविंदा से मिलने का मौका मिला. गोविंदा और रश्मिका की स्टेज पर जुगलबंदी देखकर फैंस के एक्साइटमेंट का कोई ठिकाना नहीं रहा.
इस शो में दोनों ने साथ में स्टेज पर परफॉर्म भी किया और कहना होगा कि 90 के दशक के सुपरस्टार एक्टर गोविंदा आज भी हर गाने पर ऐसे परफॉर्म करते हैं कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए. कुल मिलाकर इन दोनों के डांस को देखकर लोगों के मुंह से सीटियाँ बजने लगी.
गोविंदा ने लगाए रश्मिका संग ठुमके
ये मौका था DID Super Moms के ग्रांड फिनाले का और गोविंदा भी बतौर मेहमान रश्मिका मंदाना के साथ इस शो के सेट पर मौजूद थे.
फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन के साथ फीमेल लीड रोल में नजर आईं रश्मिका मंदाना का गाना Saami Saami सुपरहिट हो चुका है और यहां पर गोविंदा और रश्मिका ने इसी गाने पर जोरदार ठुमके लगाए. बता चुके हैं की जनता जैसे इन दोनों के डांस को देखकर मंत्रमुग्ध हो गई हो.
रश्मिका के फैंस को पुष्पा पार्ट 2 का इंतजार
पुष्पा फिल्म ना सिर्फ दक्षिण भारत बल्कि पूरे हिन्दी भाषी राज्यों में भी जबरदस्त हिट साबित हुई थी, अब फैंस को अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 का बेसब्री से इंतजार है.
फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था और माना जा रहा है कि दूसरे पार्ट में भी रश्मिका मंदाना अपनी अदाओं का जादू चलाएंगी. साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अब हिंदी फिल्मों में भी कदम जमाना शुरू कर दिया है. अगर साउथ की किसी भी अभिनेत्री के बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चा है तो वो है रश्मिका मँदाना.

ऐसी रही थी बिग बी से पहली मुलाकात
आपको जानकारी के लिए बता दें की रश्मिका मंदाना जल्द ही फिल्म Goodbye में अमिताभ बच्चन के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों ही रिलीज किया गया है और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. रश्मिका नें एक इंटरव्यू के दौरान पहली बार अमिताभ बच्चन से मिलने का अपना अनुभव साझा करते हुए बताया था कि वह उनके औरा से प्रभावित हो गई थीं.