DARMI COOL: ये वो समय है जब बॉलीवुड गानों से भी आगे निकल गए हैं पंजाबी गाने और उसके बाद नंबर आता है हरियाणवी गानों का और भोजपुरी गानों का.
हरियाणवी गाने भले ही पंजाबी गानों जितना दर्शक कभी नहीं खींच पाए हैं, लेकिन आज के समय में यूट्यूब पर जब भी कोई गाना अपलोड किया जाता है तो वो हजारों और लाखों से होता हुआ कब करोड़ों में चला जाता है कुछ पता नहीं चलता. ये वायरल चीजों का दौर है और कब क्या मशहूर हो जाए कहा नहीं जा सकता.
आपको पता है की मौजूदा समय में संगीत को काफी ज्यादा विस्तार मिला है और अब हिंदी सॉन्ग्स के अलावा पंजाबी, हरियाणवी और भोजपुरी गानों का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है.
सपना चौधरी पहली ऐसी कलाकार हैं जिन्होंने हरियाणवी गानों से देशभर में अपने लाखों फैंस बनाए हैं और अपने गानों से पूरे देश में तहलका मचा दिया.
सपना ने हरियाणी गानों को एक अलग ही लेवल पर पहुंचाया है और गजब की लोकप्रियता दिलाई है. हालांकि अब कई सारे हरियाणवी सिंगर्स धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहे हैं और फैंस के दिल में जगह बना रहे हैं.

ऐसी ही एक हरियाणवी स्टार परफॉर्मर हैं रुचिका जांगिड़. अब हाल में ही रुचिका का नया गाना आया है और इसका नाम है ‘डर्मी कूल’.
इस गाने में रुचिका और Kay D की जोड़ी है और इसमें रुचिका शानदार परफॉर्म करती नजर आई हैं. अब इस ठंड के मौसम में ये कूल सॉन्ग आपको कैसा लगेगा वो तो आपको पता हमे तो ये गाना शानदार लगा है.