बॉलीवुड की सबसे हॉट और जानी मानी अभिनेत्री Malaika Arora ने हॉटस्टार पर आने वाले अपने शो ‘मूविंग विथ मलाइका’ के पिछले एपिसोड्स में कई सारे मुद्दों पर सारी दुनिया के सामने चर्चा की.
मलायका ने इस दौरान अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशन और अरबाज खान से अपने तलाक की बात करते हुए बताया कि कैसे अरबाज के परिवार के लिए वो लिस्ट के टॉप में नहीं है और फिर वो उनके साथ दिखते हैं. मलायका ने इस शो में ये भी बताया कि उन्हें कितना बुरा लगता है जब पैपराजी केवल उनकी @$$ (नितंब)पर फोकस करते हैं.
अरबाज खान के लिए ये बोलीं मलाइका
मलाइका से इस शो में करण जौहर ने जब पूछा कि जब उनका एक्सीडेंट हुआ था तो परिवार के सारे लोग उनके पास आ गए थे. ऐसा लगा जैसे सबकुछ वैसा ही है और कुछ नहीं बदला हो. इस पर मलाइका ने जवाब दिया, ‘मैं हो सकता है कि उनकी लिस्ट में नंबर वन पर न रहूँ लेकिन वो मेरे लिए बहुत कुछ करते हैं क्योंकि अरहान होता है. और यही सही भी है.’
आपको बता दें कि मलाइका का एक्सीडेंट इसी साल 2 अप्रैल को हुआ था. वह अपनी कार में पुणे से मुंबई जा रही थीं. इस घटना में उन्हें काफी चोटें आई थीं और इसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.
उस समय अरबाज अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे थे और मलाइका के अनुसार, वह उनसे पूछ रहे थे- ‘तुम्हें दिखाई तो दे रहा है ना. अरबाज ने आगे फिर पुछा की बताओ कितनी उंगलियाँ हैं.’ मलाइका ने फराह को ये भी बताया था कि उस समय उन्हें अरबाज को देख लगा कि वो पुराने समय में चली गई हैं.
मेरी @$$ पर फोकस करते हैं पैपराजी- मलाइका अरोडा
इसी प्रकार भारती सिंह से बात करते हुए मलाइका ने कहा, ‘मैं कभी भी किसी पर बेवजह गुस्सा नहीं होती जब तक कि वो मुझे उकसाएँ नही. लेकिन मुझे जो सबसे ज्यादा चीज परेशान करती है वो ये कि जब कोई बेवजह की फोटोज लेता है.

(अपने चेहरे की ओर इशारा करते हुए मलायका बोलीं) यहाँ के फोटोज लो न. वो लोग हमेशा यहाँ और वहाँ की फोटो लेते हैं (छाती और हिप्स की). जब कैमरा वहाँ जाता है तो मुझे उससे दिक्कत है.’
उन्होंने सवाल किया, “आप लोग मेरा @ss पर क्यों फोकस करते हो. मुझे मेरे शरीर पर गर्व है. लेकिन फिर वो कहते हैं, अगर आपको ये सब दिखाना ही नहीं है तो आप ये सब कपड़े क्यों पहनती हो. क्यों? मैं वो कपड़े पहनना चाहती हूँ? तुम्हारी क्या दिक्कत है? मेरी मर्जी जो मन होगा वो पहनूँगी.”
करण जौहर ने भी पूछ डाला मलाइका की @$$ पर सवाल
बता दें कि पैपराजियों द्वारा हमेशा @ss पर फोकस करने की बात मलाइका के शो में पहले भी उठ चुकी है. करण जौहर ने उनसे बात करते हुए कहा था, “कैसा लगता है जब आपका A** चर्चा का इतना बड़ा विषय बन जाता है?”
इस सवाल के जवाब में मलाइका ने कहा था, “क्या तुम सीरियस हो? यह मेरा सोफा है, यह तुम्हारा सोफा नहीं है.” इसके बाद, मलाइका हल्के गुस्से में दिखाई दी थीं और जवाब देने से इनकार करते हुए कहा था, “ओके, बाय करण. तुम जा सकते हो.”