VIDEO: अपने जन्मदिन की पार्टी में पहुंची इस हीरोइन को किस किया सलमान खान ने, लोग बोले भुलाए नहीं भूलती होगी, पहला प्यार जो है

मौका था बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के 57वें जन्मदिन का और इकट्ठे हुए थे बॉलीवुड के सारे स्टार. हो भी क्यों ना सलमान बॉलीवुड के सबसे दबंग ऐक्टर जो हैं.

सोमवार देर रात सलमान ने बांद्रा में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस जश्न में सलमान खान के कभी पुराने दुश्मन रहे शाहरुख खान भी शामिल हुए. इस पार्टी के वीडियोज और फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

इन विडियोज में सबसे अधिक दो चीजें हैं जिनको लोग हैरानी से देख और शेयर कर रहे हैं, पहला है, सलमान का शाहरुख को गले लगाना और दूसरा है पार्टी में आई संगाती बिजलानी को किस करने वाला वीडियो, ये दोनों वीडियो सुर्खियों में है.

आपको जैसा की हम बता चुके हैं सलमान और शाहरुख लंबे वक्त तक एक-दूसरे से दूर और खफा रहे हैं. वहीं आपको ये भी पता होगा की संगीता बिजलानी सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड हैं. खबरें तो यहाँ तक हैं की इन दोनों की शादी तक बात पहुंच गई थी फिर रिश्ता टूट गया.

जब पार्टी में मिले करण-अर्जुन

सलमान खान के जन्मदिन पर उनके चाहने वाले सभी कलाकार और अन्य लोग बधाई देने पहुंचे. इस बार का जन्मदिन सेलिब्रेशन उनके पनवेल वाले फार्महाउस में न होकर बांद्रा में आयोजित किया गया.

ये भी बता दें की इस पार्टी में सलमान का केक भी चर्चा में रहा. बता दें की पार्टी में उनकी बहनें अर्पिता, अलवीरा, भाई सोहेल खान, अरबाज खान, सोनाक्षी सिन्हा, तब्बू, रितेश-जेनेलिया, यूलिया, संगीता बिजलानी सहित कई सिलेब्स पहुंचे थे. किंग खान यानी शाहरुख खान की एंट्री काफी देर से हुई.

लेकिन जब दोनों मेगा स्टार सलमान और शाहरुख मिले तो हर किसी की नजर उनकी तरफ ही थी. सलमान ने आगे बढ़कर शाहरुख को गले लगाया तो लोगों को फिल्म वाले करण-अर्जुन याद आ गए.

अचानक से आगे बढ़कर संगीता को किया किस

सलमान की इस पार्टी में संगीता बिजलानी भी पहुंची थी. संगीता ने नीले कलर की शानदार अप स्कर्ट पोशाक पहन रखी थी और वो इसमे बहुत ही खूबसूरत लग रही थी.

ऐसा लगा जैसे वो पार्टी की सारी हाइलाइट चुरा रही हों. जब संगीता अपने घर जाने के लिए गाड़ी से निकली तो सलमान उन्हें छोड़ने आए.

दोनों ने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए. जाते वक्त संगीता और सलमान ने एक-दूसरे को गले लगाया और काफी देर तक एक दूसरे से लिपटे रहे यानी हग किए रहे फिर सलमान खान अचानक ही बड़े प्यार से संगीता के माथे पर एक प्यारा स किस किया. सलमान और संगीता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

सभी लोगों ने कमेन्ट करके उनके वीडियो को क्यूट बताया है. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया है, ओह माई गॉड, दो एक्स लवर्स… दुखद, उसने आगे लिखा ‘हैरानी होती है उनके दिमाग में क्या आता होगा, दोनों की लगभग शादी हो ही गई थी.

संगीता को हग करते सलमान