Salman Khan पर उनकी Ex गर्लफ्रेंड ने लगाए ऐसे ऐसे आरोप सुनकर आपको भी शर्म आ जाए

Salman Khan एक बार फिर चर्चा में हैं, हालांकि ऐसा कोई दिन नहीं होता जब वो खबरों से बाहर रहते हों. लेकीन इसबार उनके ऊपर फूटा है आरोप का एक नया बम.

जी हाँ कभी उनकी गर्लफ्रेंड रही पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सलमान पर काफी सारे आरोप एकसाथ लगा दिए हैं. हम बात कर रहे हैं सोमी अली की, जो एक बार फिर चर्चा में हैं. सोमी अली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नहीं, बल्कि कई सारी पोस्ट शेयर की है.

अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से एक्ट्रेस ने सलमान खान पर एक के बाद एक बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें की ये पहली बार नहीं है जब सोमी अली ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को लेकर ऐसे खुलासे किए हैं.

इससे पूर्व भी सोमी ने पोस्ट शेयर की थी. पर कुछ ही देर बाद में उन्होंने उसे डिलीट कर दिया. और अब फिर से एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती सुनाई है.

एक्ट्रेस ने सलमान पर लगाए ये आरोप

बॉलीवुड में कई साल तक काम कर चुकी सोमी अली ने पहली पोस्ट की शुरूआत अपने एनजीओ ‘नो मोर टियर्स’ से की. सोमी अली ने बताया की ये एनजीओ उन्होंने मानव तस्करी और घरेलू हिंसा से पीड़ित लोगों के लिए शुरू किया है.

इस एक्ट्रेस ने पीड़ितों को बचाने के लिए लगभग 15 साल तक अपना समय इसे दिया और कहा की उसने अपना खून-पसीना इस एनजीओ के लिए बहाया. इसे चैनल डिस्कवरी प्लस पर एक डॉक्यूमेंट-सीरीज के तौर पर भी दिखाया गया था.

आगे सोमी लिखती हैं, ‘ये बताना मेरे लिए बहुत जरूरी है कि ‘नो मोर टियर्स’ की शुरूआत मेरे द्वारा क्यों की गई. सोमी बोली ‘मैंने बचपन से ही घरेलू हिंसा झेली है’.

मेरा पांच साल की उम्र में यौन शोषण किया गया. फिर जब मैं नौ साल की थी उस उम्र में पाकिस्तान में हाउस हेल्पर ने मेरा शारीरिक शोषण किया.

सोमी बताती चली गई ’14 साल की उम्र में यूएस में रेप हुआ’. फिर मैं जब भारत में आई तो उस इंसान ने मेरे साथ शारीरक हिंसा की, जिसे मैंने आठ साल तक डेट किया. सोमी ने फिर आगे कहा की मैं उस शख्स का नाम लिए बिना इस बारे में बात कर चुकी हूं.’

सलमान खान से शादी करना चाहती थीं सोमी

सोमी अली ने अपनी पोस्ट में कहा कि उनके भारत आने का सबसे बड़ा कारण सलमान खान थे. 16 साल की उम्र में उसे सलमान पर क्रश हो गया था. वो अमेरिका से इंडिया सिर्फ सलमान खान से शादी करने का इरादा लेकर आई थी.

सोमी ने बताया ‘मेरा दिमाग बच्चे की तरह था. बड़े पर्दे पर निभाया जाने वाला हर किरदार, असल जिंदगी से बिल्कुल अलग होता है.’ एक्ट्रेस ने ये भी बताया की ‘ये सोचकर दुख होता कि जब मैंने लोगों को सच्चाई बताने की कोशिश की, तो इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दिया गया. यहां तक किसी महिला ने भी मुझे सपोर्ट नहीं किया और कोई आगे नहीं आई.’

सोमी ने कहा की मैंने सलमान को आठ साल तक डेट किया

सलमान ने मुझे गाली दी

सोमी अली ने बताया की ‘सलमान खान ने भारत में ‘फाइट और फ्लाइट ‘ डिस्कवरी सीरीज पर रोक लगाने के लिए अपनी हर पहुँच का इस्तेमाल किया और पूरी ताकत झोक दी थी.

सोमी ने कहा की न्यूयॉर्क में भी सलमान के वकील मौजूद थे. जिन्होंने मुझे धमकियों भरे मेल भेजे. यहाँ तक कहा गया की अगर मैंने सलमान खान के खिलाफ कुछ भी बोला, तो वो मुझे जान से मार देंगे. और मैं जब मुंबई में थी, तो सलमान मुझे हर रोज गाली देते थे, हर रोज पीटते थे.

वो मेरी हाउस हेल्पर थी जिसने मेरा रोना देखा है. उसने मेरी हर रोज की चीख सुनकर सलमान को कहा था की वो मुझे मारना बंद करें.’

‘उस समय मेरे मेकअप आर्टिस्ट अजय शेलार को मेरी गर्दन और मुंह के आसपास कई अन्य जगहों पर फाउंडेशन लगाकर सलमान की दी हुई चोट के निशान छिपाने पड़ते थे.

मैं जब स्टूडियो शूटिंग के लिए जाती, तो प्रोड्यूसर इसे नोटिस कर लेते थे और फिर अजय से इसे ठीक करने के लिए कहते.’

सोमी ने आगे लिखा ‘ये किसी प्रकार की ब्रेकिंग न्यूज नहीं है. और मैं अकेली महिला नहीं हूँ, जिसके साथ सलमान ये सब किया है. मुझे पता है और भी काफी नाम हैं.

पर मैं सीमे और किसी को नहीं घसीटना चाहती. क्योंकि मुझे मालूम है की कोई भी सामने नहीं आने वाली. सबको पता है की जिस जिसने भी आजतक सलमान के साथ डेट की है सलमान से सबको शराब पीकर पीटा है. अब देखना ये है की सलमान इसका कोई जवाब देते हैं या नहीं.