Sanjana Choudhary ने भरी महफिल में मटकाई जबरदस्त कमरियां, देख ताऊ का भी डोल उठा मन…

Sanjana Choudhary Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज नए-नए डांस वीडियो देखने के लिए मिल जाते हैं. आजकल सबसे ज्यादा हरियाणवी डांसर का जलवा हैं. इनके डांस स्टेप देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.

हरियाणा की फेमस डांसर संजना चौधरी (Sanjana Choudhary) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. इनके चाहने वालों की संख्या दिनों दिन तेजी से बढ़ रही हैं. संजना चौधरी के आज लाखों दीवाने हैं. संजना चौधरी के नए वीडियोज हो या पुराने सोशल मीडिया पर हर टाइम तहलका मचा ही देते हैं.

संजना चौधरी जब भी स्टेज पर कदम रखती हैं तो वो अपनी मस्त अदाओं से सबका दिल जीत लेती हैं वहीं एक बार फिर संजना चौधरी का डांस वीडियो सोशल मीडिया बवाल मचा रहा है.

संजना चौधरी ने उड़ाया गर्दा

वायरल हो रहे इस वीडियो में संजना चौधरी (Sanjana Choudhary) इतना गजब का डांस कर रही हैं जिसे देख वहां पर मौजूद लोग अपना दिल हार रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हो की संजना ने नीले रंग का सूट पहना है जो काफी खूबसूरत लग रहा है.

वहीं, वो इसमें महफिल में तेरे इश्क में नाचेंगे (Tere isk m nachge) गाने जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं. संजना चौधरी का एक-एक स्टेप ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है जो लोगों को अपना दीवाना बना रहा है.

संजना चौधरी का डांस वीडियो यहां देखें –

वीडियो देख फैंस हुए मदहोश

संजना चौधरी (Sanjana Choudhary) अपने लटके-झटकों से सबका होश उड़ा रही हैं. बता दें की संजना चौधरी का ये डांस वीडियो यूट्यूब पर आरके चौधरी (Rk choudhary) के नाम के पर अपलोड किया गया है.

संजना चौधरी

वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि इस पर भर-भर कमेंट कर रहे हैं. अभी तक इस वीडियो पर 3 लाख 26 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही वीडियो पर लोग जमकर लाइक्स कमेंट कर रहे हैं.