जैसा की आप जानते हैं झांसी के मऊरानीपुर में प्रांतीय जलविहार महोत्सव चल रहा है. इस मेले के दौरान बहुत सारे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी मेले में एक और प्रोग्राम होना था जो 18 सितंबर की रात को होना तय था. इसे ‘अखिल भारतीय स्वीट नाइट कार्यक्रम’ का नाम दिया गया था.
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध हरियाणवी डांसर और इंस्टाग्राम स्टार सपना चौधरी को भी आना था. लेकिन झांसी वालों का यह सपना अब अधूरा ही रह गया. झांसी जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर इस कार्यक्रम को तुरंत प्रभाव से रद्द करवा दिया है. इस कार्यक्रम में सपना को कम से कम चार गानों पर अपना जलवा दिखाना था.
सपना के फैंस इस प्रोग्राम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब उन लोगों को इससे काफी निराशा का सामना करना पड़ेगा. लोगों में सपना के स्टेज शो के बारे में सुनकर बहुत ज्यादा उत्साह था जो अब ठंडा पड़ गया है. सपना के डांस और लटके झटके देखने का इंतजार कर रहे लोगों को बड़ा झटका लगा है.

कैसे उठा सुरक्षा का सवाल?
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने इस मामले में हमारे पत्रकार साथी को जानकारी देते हुए बताया कि तेज बारिश के कारण पूरे उतर प्रदेश में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.
इसी बढ़े हुए जलस्तर की वजह से कल सुबह सुखनई नदी में एक बाइक सवार युवक बह गया. पुलिस प्रशासन हालांकि युवक की खोजबीन कर रहा है, प्रशासन इसमें गोताखोरों की मदद भी ले रहा है.
अबतक युवक को जिंदा या उसकी बॉडी भी बरामद नहीं हुई है ऐसे में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से तहसील प्रशासन ने सभी प्रोग्राम कैंसल कर दिए हैं.
बता दें कि मऊरानीपुर का मेला जलविहार बुन्देलखण्ड समेत पूरे प्रदेश और बिहार में मशहूर है. पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे प्रांतीय मेले का दर्जा दिया गया था.
इसी मेले में 15 सितंबर को स्वीट नाइट में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम होना तय था. और आयोजकों की और से इसके लिए तैयारियां पूरी जोरों पर थी.
युवा वर्ग इसे लेकर बहुत उत्साहित था. लगातार हो रही बारिश द्वारा तथा नदी में बाइक सवार युवक के डूब जाने का हवाला देते हुए प्रशासन ने सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है.