देखिए क्या था जनता का रिएक्शन जब सपना डांस करते करते गिर पड़ी

डांस प्रतिभा की अगर बात की जाए तो देश में दो डांसर हैं जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर हर किसी की जुबान पर अपना नाम छपवा दिया है. एक हैं हरियाणा की सपना चौधरी और दूसरी हैं नोरा फतेही.

इन दोनों ने ना कोई ऐक्टिंग की और ना किसी प्रोड्यूसर के ऑफिस चक्कर काटे. इन दोनों ने सिर्फ अपने डांस से लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई है जिसे छिन लेना हर किसी के बूते की बात नहीं है. खासतौर पर एक गरीब परिवार से उठकर सपना ने जो जगह हरियाणवी स्टेज डांस में बनाई है वो काबिलेतारीफ है.

लेकिन हम आज आपको उसी सपना चौधरी के साथ घटित हुई एक ऐसी बात के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसे सपना आज भी याद करके शर्म से लाल हो जाती हैं. ये बात हालांकि कुछ साल पुरानी है जब सपना का डांस स्टेज के मामले में सिक्का बोलता था.

सपना ने अपने डांस से वैसे तो लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है, लेकिन एक बार वो स्टेज पर डांस करते करते गिर पड़ी थी. क्यों हुई ना आपको भी हैरानी! लेकिन ये बिल्कुल सच बात है. ये तो आप जानते ही हैं की जानी-मानी ‘हरियाणवी डांसर’ और स्टेज परफॉर्मर सपना चौधरी अपने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर अपने फैंस के संपर्क में रहती हैं.

सपना चौधरी ने दो साल पहले अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी शुरू कर लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस यूट्यूब चैनल का नाम ‘ड्रीम्स एंटरटेनमेंट’ है.

सपना चौधरी ने भले ही पिछले तीन साल से स्टेज पर कोई भी परफॉर्मेंस नहीं दी है. लेकिन उनका एक वीडियो जिसका जिक्र हम ऊपर कर चुके हैं, इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताते चलें की यह वीडियो साल 2017 का है. इस वीडियो में सपना चौधरी अपने ही अंदाज में स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा हर स्टेज शो में स्टेज के आगे बैठे उनके चाहने वालों की भीड़ से लगाया जा सकता है.

दर्शक भी इस वीडियो में डांस करते हुए उनके बोल्ड और कमाल के मूव्स देखने के लिए एक्साइटेड हैं. इस वीडियो में वह हमेशा की तरह पारंपरिक अंदाज में ‘पहने धट्टा मार’ गाने का जाप करती नजर आ रही हैं. हमेशा की तरह वह डांस करते समय अपने सिर पर घूंघट पहनती हैं.

सपना चौधरी भी चंद सेकेंड में फिर से उठ खड़ी होती हैं और उसी आत्मविश्वास के साथ फिर से परफॉर्म करने लगती हैं

उसी समय, जैसे ही वह एक फ्लिप चाल चलने वाली थी, वह अपना संतुलन खो बैठी और मंच पर गिर गई. बस फिर क्या था जनता लगी मजे लेने. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की आधे से भी कम लोगों को ये पता चला की हुआ क्या है, क्योंकि इससे पहले की सामने बैठी जनता कुछ समझ पाती सपना एक झटके से वापस उठ खड़ी हुई.

सपना चौधरी जब स्टेज पर डांस करते हुए अपना संतुलन खो बैठीं तो दर्शक हंसने की बजाय उनका ख्याल रखते दिखे. सपना चौधरी भी चंद सेकेंड में फिर से उठ खड़ी होती हैं और उसी आत्मविश्वास के साथ फिर से परफॉर्म करने लगती हैं.

अन्य मंच कलाकारों के विपरीत, उसने बिना रोए या अपने चेहरे के भावों को बदले बिना जोरदार प्रदर्शन किया. हर कोई उसके आत्मविश्वास से प्रभावित हुआ और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ तालियाँ बजाईं.

सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा ऑर्केस्ट्रा से की थी. इसके बाद उन्होंने स्टेज डांस करना शुरू किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सपना ने ‘बिग बॉस 11’ में बतौर कंटेस्टेंट भी हिस्सा लिया था. आखिर बॉलीवुड के कई गानों में सपनों का डांस तो सभी ने देखा ही होगा.

यहाँ देखें सपना का गिरने वाला विडिओ