Bhediya Box Office Collection Day 6: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के अभिनय से सजी फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) ने पहले चार दिन तो ठीक ठाक कमाई की थी लेकिन अब पांचवें और छठे दिन की कमाई ने मेकर्स को पसीने पसीने कर दिया है.
इस फिल्म की कमाई की रफ्तार अब लगातार कम होती जा रही है. हॉरर-कॉमेडी वाली ये फिल्म 25 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. इस फिल्म को अमर कौशिक ने निर्देशित किया है.
इस फिल्म को पहले ही दिन से अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ से जोरदार टक्कर मिल रही है और इस कारण भेड़िया उस प्रकार का प्रदर्शन नहीं कर पाई जिसकी इसके मेकर्स को उम्मीद थी.
आमने सामने की इस टक्कर के कारण ‘भेड़िया’ की कमाई पर प्रतिकूल असर पड़ा है और अब पहला वीकेंड समाप्त होने के बाद तो ये फिल्म पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हो रही है. आइए जानते हैं ‘भेड़िया’ का छठे दिन की कमाई कितनी रही है.
फिल्म ‘भेड़िया’ ने छठे दिन किया इतना कलेक्शन
वरुण की फिल्म ‘भेड़िया’ को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का पहले दिन से ही मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. बात करें इस फिल्म की कमाई की तो फिल्म ने पहले दिन 7.47 करोड़ रुपये कमाए थे.
वहीं अपनी रिलीज के दूसरे दिन ‘भेड़िया’ की कमाई की स्पीड पकड़ ली और फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 9.57 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन फिल्म की कमाई रही11.5 करोड़ की.
उसके बाद फिल्म के चौथे दिन की कमाई रही 3.85 करोड़ जबकि पांचवें दिन धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ ने 3.45 करोड़ कमा डाले. अब इस फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.
शुरुआती रुझान के मुताबिक ‘भेड़िया’ ने बुधवार को 3.20 करोड़ का बिजनेस किया है. इस दिन की कमाई को मिलाकर अब फिल्म की कुल कमाई 39.06 हो गई है.

‘भेड़िया’ का अबतक का कलेक्शन
पहला दिन- 7.47 करोड़ रुपये
दूसरा दिन- 9.57 करोड़ रुपये
तीसरा दिन- 11.50 करोड़ रुपये
चौथा दिन- 3.85 करोड़ रुपये
पांचवां दिन- 3.45 करोड़ रुपये
छठा दिन- 3.20 करोड़ रुपये
कुल कलेक्शन- 39.06 करोड़ रुपये
60 करोड़ के बजट में बनी है भेड़िया’
जैसा की आपको हम पहले ही बता चुके हैं की ‘भेड़िया’ 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है. ऐसे में अबतक फिल्म ने अपनी लागत का आधा से अधिक सफर तय कर लिया है लेकिन अभी भी इस फिल्म को अगर हिट फिल्म की केटेगरी में आना है तो कम से कम 25 से 30 करोड़ रुपये की और कमाई करनी होगी जो अब संभव नजर नहीं आ रही.
सेकेंड वीकेंड तक इस फिल्म को कम से कम हर रोज 5 करोड़ से अधिक की कमाई की आवश्यकता है जो अब असंभव सी बात है. भेड़िया फिल्म में वरुण धवन के अलावा कृति सेनन, दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी ने अहम रोल निभाए हैं.