वेब सीरीज Shahad Part 2 On ULLU पर रिलीज की गई थी और पहले पार्ट की जबरदस्त सफलता के बाद इसे रिलीज किया गया है. आज मनोरंजन का तरीका पूरी दुनिया में बदल गया है, लोग सिनेमा वाली भीड़ भाड़ से बचकर अपने घर पर ही अपने मोबाइल के माध्यम से अपना मनोरंजन करने लगे हैं.
आज के इस डिजिटल युग में तरह तरह के दर्जनों ओटीटी एप हैं जो आपकी एंटरटेनमेंट की हर इच्छा परि करते हैं. आपको फिल्म चाहिए या वेब सीरीज या अन्य मनोरंजन का समान आपको अपने मोबाईल पर ही जरा से शुल्क में उपलब्ध करवा दिया जाता है.
आज सिनेमाघरों की हालत किसी से छुपी हुई नहीं है बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी फिल्में पिट रही हैं और फिर ये सीधे आकर गिरती हैं आपके मोबाईल पर यानी ओटीटी पर. फिलहाल ओटीटी सेंसरशिप जैसे नियमों से बंधा हुआ नहीं है इसलिए आजकल बोल्ड सीन वाली वेब सीरीज का बोलबाला है.
ओटीटी पर आजकल एक से बढ़कर एक गंदे सीन वाली और बोल्ड सीन्स वाली वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्म्स दिखाई जा रही हैं. ओटीटी की इस लिस्ट में उल्लू ऐप का अपना एक अलग ही मुकाम है.
यही वो एप है जिसे सबसे ज्यादा गंदे सीन वाली फिल्मे बनाने के लिए जाना जाता है. इस प्लेटफार्म पर ढेर सारि वेब सीरीज और हॉट कहानियां आप अपने मोबाईल के माध्यम से एन्जॉय कर सकते हैं और इन्ही में से एक का नाम है ‘शहद’. आपको बता दें की शहद वेब सीरीज के अबतक दो पार्टी रिलीज किए जा चुके हैं.
इसके दूसरे पार्ट का ट्रैलर हम आपसे सांझा कर रहे हैं और इसको देखकर आपको खूब आनंद आने वाला है. बता दें की इस सीरीज में इतने गंदे सीन भरे गए हैं की आपको निश्चित ही बीच में उठकर बाथरूम की और भागना पड़ सकता है.

क्या है ‘शहद’की कहानी?
जैसा की हमने बताया इसका ट्रेलर काफी बोल्ड है. जैसे की आपने इसके पहले पार्ट में देखा होगा की ये वेब सीरीज दो भाई की कहानी है जिसमें बड़े भाई की शादी हो जाती है और छोटा भाई कुंवारा है और किसी स्थितिवश वह अपनी भाभी को प्यार करने लगता है.
इसमे एक ऐसा सीन डाला गया है जिसमे भाभी अपने देवर के प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचा देती है और फिर खुद उस पर शहद लगाती है.
अचानक वो शहद लगाती लगाती अजीब से हरकत करने लगती है और अपने देवर के उस अंग पर गिरे हुए शहद को अपनी जीभ से चाटने लगती है. इस कहानी में क्या दिखाया जाएगा ये आप इसका ट्रैलर देखकर अंदाजा लगा सकते हैं….