Pathaan शाहरुख खान की आने वाली फिल्म का नाम है और इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी हैं. इस बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म का पहला गाना अब रिलीज कर दिया गया है. इस गाने ने धमाकेदार एंट्री की है.
मेगा स्टार शाहरुख खान 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर फिल्म पठान के साथ वपसी करने जा रहे हैं. किंग खान ने इस गाने की रिलीज के साथ ही माहौल को एक्साइटिंग कर दिया है. बता दें की अभी फिल्म का केवल पहला गाना ही रिलीज हुआ है और रिकॉर्ड बनने लगे हैं.

तो जरा सोचिए की पूरी पिक्चर रिलीज होगी तो कैसा तहलका मचेगा. लेकिन इस गाने की रिलीज के साथ ही दीपिका को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा है. वजह है उनका इस गाने में हद से ज्यादा भड़काऊ अंग प्रदर्शन और उनके कुछ साल पहले किए गए पुराने ट्विट्स जिसमे उन्होंने अपने फोटो को बिना एडिट यानी की शरीर की रंगत को गोरा किए दिखाए जाने पर बवाल मचा दिया था.

अब सोशल मीडिया पर यूजर दीपिका को काफी ट्रोल कर रहे हैं. खैर आपको दिखाते हैं ये बिल्कुल नया और जोरदार गाना. उम्मीद है आपको ये गाना जरूर पसंद आएगा.

बेशर्म रंग गाने ने बनाया रिकॉर्ड
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का पहला गाना बेशर्म रंग आज सुबह यानि सोमवार को रिलीज कर दिया गया. ये गाना जैसे ही रिलीज हुआ, तुरंत ही वायरल हो गया. देखते ही देखते इस गाने को 1 घंटे में 1 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल गए हैं.

देखा जाए तो ये कोई छोटी संख्या नहीं है और वाकई में ये तो पठान का जैसे तहलका ही मच गया हो. यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर गाना बेशर्म रंग ट्रेंड हो रहा है. ये भी बता दें की दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का ये गाना चार्टबस्टर पर रिलीज के साथ ही टॉप पर छाया गया. इस गाने में दीपिका के सिजलिंग डांस मूव्स और ग्लैमरस लुक्स ने इसे और भी खास बना दिया है.