कुछ ऐसी Bold Web Series जिनको आप ‘इरॉटिक’ के बजाय ‘पोर्न’ कहें तो ज्यादा उचित रहेगा

Bold Web Series का जब नाम आता है तो आपको सबसे पहले पीछे के दो सालों की याद तो ताजा हो ही जाती होगी. जी हाँ ये कोरोना महामारी का ही काल था जब 2020 में इस तरह की वेब सीरीज की शुरुआत देशभर में हुई.

ये वो दौर था जब देश के सारे सिनेमाघर बंद थे और तभी उभर कर आए ऐसे ऐसे ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म जिन्होंने ने घर बैठे ही लोगों को जमकर एंटरटैन किया.

हालांकि ये वो दौर भी था जब नेटफलिक्स और हॉट स्टार के साथ ही साथ Ullu और MX Player जैसे खिलाड़ी भी मैदान में आ गए थे.

इनमे से सबसे ज्यादा गंदी वेब सीरीज जो बनी वो इन्ही दो ओटीटी एप ने बनाई और वो सिलसिला आज भी जारी है. आइए आपको इन दो ओटीटी के धुरंधरों की बनाई कुछ वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जिनमे ठूंस ठूंस कर गंदे और बोल्ड सीन डाले गए हैं और इन्हे सॉफ्ट पॉर्न कहा जाए तो कुछ भी गलत नहीं होगा.

इरॉटिक फिल्मों के नाम पर पोर्न परोसने की परंपरा सबसे पहले ऑल्ट बालाजी ने शुरू की थी.

चरमसुख (Charmsukh)

OTT प्लेटफॉर्म- उल्लू

ये कोरोना महामारी का वक्त था और ऐसे में उल्लू ने एमएक्स प्लेयर से हाथ मिलाकर लोगों को उनका मनचाहा बोल्ड कंटेंट परोसना शुरू कर दिया.

सच्चाई ये भी है की इरॉटिक कम सेमी पोर्न नेचर की उसकी हर वेब सीरीज तेजी से पसंद की जाने लगी. और इसी कड़ी में उल्लू की वेब सीरीज ‘चरमसुख’ सीरिज काफी लोकप्रिय हुई है. इस वेब सीरीज में अलग-अलग कहानियों को 27 एपिसोड में दिखाया गया है.

आपको बता दें की वेब सीरीज ‘चरमसुख’ के हर एपिसोड की कहानी, उसके टाइटल की तरह ही हद से ज्यादा उत्तेजक है. उसके एपिसोड के टाइटल नाम जैसे ‘एक ख़्वाब सुहागरात’, ‘बहुरूपिया’, ‘करना ज़रुरी है’, ‘हाईवे’, ‘पजामा पार्टी’, कामवाली बाई (भाग 1 और भाग 2), ‘डिग्री वाला टीचर’, ‘सौदा’, ‘सौतेला प्यार’, ‘टेलीफोन बूथ’, ‘हमसे ना हो पायेगा’, ‘प्यास’, जाने अजाने में (भाग 1 और भाग 2), ‘यौन शिक्षा’, ‘फ्लैट 69’, ‘रोल प्ले’ और ‘चाल हाउस’ हैं.

वैसे आप इनके नामों को पढ़कर ही इसके कंटेंट का अंदाजा लगा सकते हैं. सिनेमा और किसी भी तरह के कंटेन्ट को रेटिंग देने वाली सबसे बड़ी वेब साइट IMDb पर इस वेब सीरीज की रेटिंग 8.2 है. इससे आपको साफ पता चल गया होगा की इसे दर्शकों ने इस कितना देखा और पसंद किया है.

काल्पनिक चित्र

गंदी बात (Gandii Baat)

OTT प्लेटफॉर्म- ऑल्ट बालाजी और जी5

भारतीय टेलीविजन की एकछत्र क्वीन एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी की सबसे मशहूर इरॉटिक वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के अबतक 6 सीजन रिलीज किए जा चुके हैं.

इसके इतने सारे सीजन आ चुके हैं और इससे आप अंदाजा लगा सकते हो की इसे कितना पसंद किया गया है. आसानी से समझा जा सकता है कि इस वेब सीरीज की डिमांड कितनी है. बता दें की इसके पहले सीजन को 2 मई 2018 को रिलीज किया गया था.

इसका सबसे ताजा यानी अंतिम सीजन ‘गंदी बात 6’ इसी साल 21 जनवरी को रिलीज किया था. इस सीरीज के हर सीजन में इतने गंदे गंदे सीन डाले गए हैं की आप इसे अकेले में ही देख पाएंगे. कुंडी लगाकर देखने वाली जो चीज होती है वो आपको गंदी बात के हर सीजन और एपिसोड में देखने को मिल जाएगी.

mast ram का एक सीन

मस्तराम (Mastram)

OTT प्लेटफॉर्म- एमएक्स प्लेयर

ओटीटी के सबसे मशहूर प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हुई इरॉटिक वेब सीरीज ‘मस्तराम’ के पहले सीजन में कुल 10 एपिसोड्स थे. इसके हर एपिसोड को एक अलग नाम दिया गया है और अलग अलग कहानी दिखाई गई है.

कहा जाता है की इस वेब सीरीज में रानी चटर्जी ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर डाली थीं. हालांकि इसको लेकर काफी बवाल भी हुआ था.

इसमें अंशुमान झा, तारा अलीशा बेरी, रानी चटर्जी, विवेक झा और गरिमा जैन मुख्य किरदारों में है. ये भी जान लीजिए की इस वेब सीरीज के लिए कनाडा की इंटिमेसी को-आर्डिनेटर अमांडा कटिंग को हायर किया गया था.

इस हॉट वेब सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर 30 अप्रैल 2020 में स्ट्रीम किया था, लेकिन नई सरकारी गाइडलाइन आने के बाद इसी साल फरवरी में हटा लिया गया. क्योंकि इसमें ढेर सारे वलगर सीन थे जो परिवार के साथ बैठकर देखने योग्य नहीं थे.

gandii baat का एक सीन