Double Xl: इस फिल्म के लिए सोनाक्षी ने बढ़ाया 17 किलो वजन, हुमा ने इकट्ठी की 22 किलो चर्बी

Double Xl: बॉलीवुड फिल्म इंडस्‍ट्री में 10 साल पूरे कर चुकीं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्‍हा की पहली मुद्दे वाली कॉमेडी फिल्म डबल XL जल्द रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को ‘हेलमेट’ फेम सतराम रमानी ने डायरेक्‍ट किया है. वो फिल्म उन्‍होंने कंडोम के मुद्दे के ईद गिर्द कहानी बुनी थी.

अब वो लौट रहे हैं और इस फिल्म के जरिए उन्होंने वजनी महिलाओं की बॉडी शेमिंग के मसले पर सटीरिकल टेक लिया है. हमारे पोर्टल से बातचीत के दौरान हुमा और सोनाक्षी ने बताया कि डायरेक्‍टर को इस फिल्‍म का आइडिया ही असल में उनके वजन के चलते आया. दोनों एक्ट्रेस ने स्वीकार किया कि वो रियल लाइफ में बॉडी शेमिंग झेल चुकी हैं. साथ ही दोनों टॉप हिरोइन्स ने ये भी बताया कि इसकी वजह से एक समय उनका आत्‍मविश्‍वास भी हिल गया था.

एकबार प्रोड्युसर ने सोनाक्षी को वजन कम करने को कहा था

सोनाक्षी ने हमे बताया कुछ समय पहले एक वजनी प्रोड्युसर ने वजन तक कम करने को कहा था, इस बारे में आगे बात करते हुए वो कहती हैं, ‘मैं वो फिल्‍म साइन कर चुकी थी, लेकिन उस फिल्‍म के फ्लोर पर जाने से ठीक दस दिन पहले मुझसे उस प्रोड्यूसर ने कहा कि अगर आप वेट लूज नहीं करोगे, तो हम आप को रिप्‍लेस कर देंगे.

वो भी तब हुआ, जबकि वो प्रोड्युसर मेरे पुराने जान पहचान वाले थे. लेकिन सबसे बड़ी बात ये थी की वो खुद बहुत ओवरवेट थे. मैं उनके उस रवैये और गट्स को देखकर सरप्राइज्‍ड हो गई थी कि आखिर उन्होंने ऐसा कह कैसे दिया.

हालांकि इन सबके बाद मैंने वो फिल्‍म की. लेकिन मैंने उनसे ये जरूर बोल दिया था की ये तो आपने अनएथिकल करवाया.’

ऐसी उम्मीद मेकर्स को है की हुमा-सोनाक्षी की जोड़ी इस फिल्म से धमाल मचा देगी

पहली बार किसी डायरेक्‍टर ने मुझसे कहा कि मोटी हो जाओ- हुमा

हुमा कुरेशी ने भी प्रोड्युसर के इस रवैये को इंडस्‍ट्री की कड़वी हकीकत बताते हुए कहा, ‘अक्‍सर हर फिल्‍म पर एक्‍ट्रेसेस से कहा जाता है कि आप थोड़ी और पतली हो जाओ. ये फिल्म ‘डबल XL’ मेरे करियर की पहली ऐसी फिल्‍म है, जिसमें डायरेक्‍टर ने कहा थोड़ा और मोटी हो जाओ.’

हुमा बोली मैंने सोनाक्षी से 5 किलो ज्यादा वेट गेन किया

सोनाक्षी कहती हैं, ‘मैंने तकरीबन 15 से 17 किलो वेट गेन किया था.’ हुमा ने उस पर कहा, ‘सोनाक्षी ने जितना भी वेट गेन किया, मैंने उनसे 5 किलो वेट ज्यादा गेन किया. ये अजीब तो है कि खूबसूरती का पैमाना महिलाओं के वजन बन जाता है.

मेरी दूसरी फिल्‍म के रिव्‍यु में किसी ने ये लाइन लिखी थी कि हुमा कुरैशी किरदार में प्‍यारी तो लगी हैं, मगर मेनस्‍ट्रीम हीरोइन बनने के लिहाज से वो पांच किलो मोटी हैं.

वो लाइन मुझे बहुत ज्यादा चुभ गई थी. तब तो मैं नई थी, मगर वजन ही पैमाना होता तो मैं या सोनाक्षी इंडस्‍ट्री में दस सालों का सफर तय नहीं कर पाते.’

फिल्‍म के डायरेक्‍टर ने मुझसे नहीं कहा कि सिक्‍स पैक चाहिए

हालांकि खुद बॉलीवुड में वजनदार एक्‍ट्रेसेस या बिना सिक्‍स पैक एब्‍स वाले एक्‍टर्स को लेकर कितनी एक्सेप्टेंस है, उस पर फिल्‍म के हीरो जहीर इकबाल जवाब देते हुए कहते हैं, ‘ये तो अच्‍छी बात है न कि साउथ में बल्‍की वजन वाले हीरो एक्‍सेप्‍टेड हैं. वहीं बॉलीवुड में भी काफी लोग हैं, जिनके सिक्‍स पैक नहीं हैं.

वो दौर अब कम हो चुका है. एक्‍शन जोनर की फिल्‍में न हों तो शायद ही कहा जाता है कि सिक्‍स पैक तो चाहिए ही. मुझे भी इस फिल्‍म के लिए डायरेक्‍टर ने नहीं कहा कि सिक्‍स पैक तो चाहिए ही.’

आजकल लोग हर फिल्म में एक्टर को अलग तरीके से देखना चाहते हैं

‘डबल एक्‍सेल’ के ट्रेलर पर हुमा के साथ आए साकिब सलीम ने भी जहीर के इस तर्क का सपोर्ट करते हुए कहा, ‘अब ऐसी फिल्‍में या वेब सीरीज नहीं बनतीं, जहां आप एक जैसे ही दिखें. किसी में आप मोटे तो किसी में पतले होते हैं.’

हुमा कहती हैं, ‘अगर किरदार ही एथलीट का है तो बॉडी वैसी रखनी होगी. अरदवाइज अगर कोई हाउसवाइफ है, तो उसकी फिजिक तो कुछ अलग होगी ही न. वरना वो उस कैरेक्टर से मिलते जुलता नहीं लगेगा.’