Sunita Baby ने इतनी कंपकपाती सर्दी में स्टेज पर उड़ाया गर्दा, पतली कमरिया देख लोग हुए घायल…

Sunita Baby Dance Video: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी (Sunita Baby) आज किसी पहचान की मोहताज नही रह गई हैं. इनके लटके-झटकों के आज लाखों लोग दीवानें हैं. सुनीता बेबी (Sunita Baby) जब भी स्टेज पर कदम रखती हैं तो फैंस देखने के लिए लट्टू हो जाते हैं.

सुनीता बेबी ने स्टेज पर उड़ाया गर्दा

इस समय डांसर लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. आए दिन सुनीता का कोई न कोई वीडियो इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है. उनके डांस और जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के पसीने छूट जाते हैं. उनकी हर अदा का हर कोई कायल हो जाता है. हाल ही में सुनीता बेबी (Sunita Baby) का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं.

और यह डांस देख लोग बेकाबू हो रहे हैं. लोग सब कुछ भूल जाते हैं जब सुनीता बेबी डांस करने के लिए स्टेज पर दिखाई देती तो. वहीं सुनीता बेबी आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हो की सुनीता बेबी (Sunita Baby) ने ब्लैक कलर का सलवार सूट पहन कर बेजोड़ डांस कर रही हैं. सुनीता “मेरा बुड्ढा बालम” (Mera Budha Balam) गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. अब उनकी पतली कमर से नजरें हटाना फैंस के लिए मुश्किल हो रहा है.

यहां पर देखिए ताबड़तोड़ डांस वीडियो –

आपने अक्सर सुनीता (Sunita Baby) के डांस को अपने यूट्यूब पर ट्रेंड करते हुए तो बहुत बार देखा होगा. डांसर मंच पर आते ही दर्शक अपने चारों और के वातावरण को गर्म कर देते हैं. जब भी सुनीता बेबी के परफॉर्म करने की बारी आती है तो लोगों के देखते ही देखते होश उड़ जाते हैं.

सुनीता बेबी

सुनीता बेबी (Sunita Baby) के स्टेज डांस को देखने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ पड़ती है और इनके डांस प्रोग्राम देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. इस वीडियो को अभी तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. और लगातार यह आंकड़ा बढता ही जा रहा हैं.