Sunny Leone की एक रात की फीस सुनकर आपको दिल का दौरा पड़ सकता है

Sunny Leone का नाम आते ही आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आता है. आपको उनके पुराने दिन याद आ जाते होंगे जब वो गंदे काम वाली फिल्मों का हिस्सा होती थी. सन्नी लियोनी का जन्म भारत में नहीं हुआ था बल्कि कनाडा में हुआ था और वो साल और दिन था 13 मई 1981.

आपको जानकारी के लिए बता दें की लियोनी का जन्म केरेन मल्होत्रा नाम से सार्निया, ओंटारियो में एक सिक्‍ख पंजाबी खत्री परिवार में हुआ थाआपको ये भी बता दें की उनके पास भारत की नागरिकता आजतक भी नहीं है. उनके पास अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता है.

आज वो भारतीय फिल्म जगत की एक जाना पहचाना नाम हैं. लेकिन इससे पहले उनका काम ऐसा था जिसे आम भारतीय जल्दी से स्वीकार कभी नहीं करता. हम बात कर रहे हैं उनकी गंदी वाली फिल्मों की इमेज के बारे में.

उन्हे उस इंडस्ट्री में जो सबसे बड़ा अवॉर्ड या सम्मान होता है पॅण्टहाउस पॅट ऑफ़ द ईयर (Penthouse Pet of the Year) वो 2003 में मिला था. हालांकि उन्होंने 2010 में उस काम को छोड़ दिया और बॉलीवुड का रुख कर लिया.

उनके पति का नाम डेनियल वेबर है. आजकल ये दोनों पति पत्नी भारत में ही रहकर अपना बिजनेस करते हैं और फिल्म इत्यादि में काम तलाशते हैं. जब उन्होंने सबसे पहले साल 2011 में भारत का रुख किया था तो आते ही वो महेश भट्ट से मिली थी और उनसे काम मांगा था. महेश ने उन्हे अपनी फिल्म में रणदीप हुड्डा के अपोजिट काम दिया और बाद में सन्नी को बिग बॉस में भी पार्टीसीपेट करने का मौका मिला.

रणदीप हुड्डा के साथ में उनकी फिल्म जिस्म 2 थी जिसमे उन्होंने जमकर बोल्ड सीन दिए थे और सिल्वर स्क्रीन पर आग लगा दी थी. जिस्म 2 के कुछ सालों बाद सन्नी ने एकता कपूर की फिल्म रागिनी एमएमएस 2 में भी काम किया था, और इस फ़िल्म में उनका गाना “बेबी डॉल” इतना प्रसिद्ध हुआ की यूट्यूब पर इसने सारे वयुवरशिप रिकार्ड अपने नाम कर लिए थे.

रणदीप हुड्डा के साथ में उनकी फिल्म जिस्म 2 थी जिसमे उन्होंने जमकर बोल्ड सीन दिए थे

हालांकि आज भी सन्नी लियोनी किसी भी होटल ओपनिंग या किसी भी अन्य प्रकार के कार्यक्रमों में प्रस्तुति देती हैं और अपनी आजीविका कमाती हैं. ये सच है की उनके इंस्टाग्राम पर लाखों नहीं बल्कि करोड़ों की संख्या में फॉलोवर हैं.

आज सन्नी एक रात के कार्यक्रम के लिए कितने रुपये लेती हैं, इस बारे में अलग अलग राय है सबकी. लेकिन हमने जब उनके असिस्टेंट मेनेजर से बात की तो उन्होंने भी साफ साफ तो नहीं बताया लेकिन एक अंदाजा सा हमे हुआ की सन्नी की एक रात के कार्यक्रम की फीस लगभग 2 करोड़ से शुरू होकर 4 करोड़ तक जाती है और ये उनके परफ़ॉर्म किए जाने वाले घंटों के हिसाब से कम ज्यादा होती है. हर रोज नई सफलता की ऊंचाइयों को छू रही सनी लियोनी 2017 में भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी रह चुकी हैं.