सुशांत की मौत ने मुझे तोड़ दिया था, मैं भी गुस्से में मरना चाहता था, बोले ये बड़े वेब सीरीज स्टार

वो साल 2020 था जब देश को कोरोना ने झकझोर दिया था और बॉलीवुड को सुशांत राजपूत की मौत ने. बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बहुत से लोगों और उनके फैंस को शॉक में डाल दिया था.

सुशांत की मौत का सदमा उनके को-स्टार रहे अमित साध को भी लगा था. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने वेब सीरीज के बड़े स्टार माने जाने वाले अमित साध के माइंडसेट पर भी बुरा प्रभाव डाला था.

खुद अमित ने बताया की वो इससे काफी ज्यादा प्रभावित हुए थे. अमित ने साफ कहा की सुशांत की मौत ने उन्हे इतना दुखी किया की उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना लिया था. अमित साध ने अब उस हादसे के 2 साल बाद खुलासा किया कि वे 4 बार सुसाइड की कोशिश कर चुके हैं.

भारतीय टीवी कलाकार और बेहद टैलेंटेड एक्टर अमित साध अपने एक्टिंग करियर को हमेशा के लिए अलविदा कहना चाहते थे. ये सुनकर यकीनन उनके फैंस को शॉक लगेगा.

अमित ने कहा की उस वक्त उनका माइंडसेट बदलने में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मदद की. मशहूर लेखक चेतन भगत के पॉडकास्ट में अमित साध ने ये शॉकिंग खुलासे किए हैं. इसमे वेब सीरीज के इस दिग्गज एक्टर ने अपने अजीज दोस्त सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर भी रिएक्ट किया.

अमित साध का कहना है की उनकी जिंदगी में स्मृति ईरानी का एक विशेष स्थान है

इंडस्ट्री क्यों छोड़ना चाहते थे अमित साध?

चेतन भगत ने जब अमित साध से इंडस्ट्री छोड़ने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा- चिढ़ गया था मैं. सही कहूँ तो बड़ी मुश्किल है ये इंडस्ट्री. ये मेरे लिए बहुत बड़ी चीज थी और हमेशा रहेगी.

उसकी मौत कभी पुरानी नहीं होगी मेरे लिए. अमित ने आगे कहा सुशांत की मौत से 3-4 महीने पहले मैंने किसी ऐसे शख्स से बात की जो सुशांत को जानता था.

उससे सुशांत का नंबर मांगा. मैंने कहा- मैं सुशांत से बात करूंगा. लेकिन किसी के पास सुशांत का कोई नंबर नहीं था. उस आदमी ने मुझे बताया कि सुशांत राजपूत ने खुद को पूरी तरह से लोगों से दूर कर लिया है और उसका नंबर भी बदल गया था.

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बदला माइंडसेट

अभिनेता अमित साध ने बताया जब वे डिप्रेस्ड थे तो मंत्री स्मृति ईरानी ने उनकी मदद की. अमित ने बताया की – मुझे नहीं पता की कैसे उन्हें मालूम पड़ा कि मैं मुसीबत में हूं. मेरे पास उनका फोन आया था, वो मेरी बड़ी बहन की तरह हैं. उन्होंने मुझसे बहुत देर तक बात की, 6 घंटे से भी अधिक समय तक हमारी बात हुई.

अमित ने पहले की थी सुसाइड की कोशिश

लेखक चेतन भगत के पॉडकास्ट में अमित साध ने बताया कि वो अतीत में 4 बार सुसाइड की कोशिश कर चुके हैं. उस समय के दौरान उनकी उम्र 16 और 18 के बीच होगी. अमित ने बताया की अपने इसी एक्सपीरियंस की वजह से मालूम है कि सुसाइड करने वाले शख्स का कैसा माइंडसेट होता है.