रिपोर्टर पर फिर भड़कीं Taapsee Pannu जानिए इसबार क्या था मामला, देखें वीडियो

बॉलीवुड हीरोइन तापसी पन्नू के साथ फिर एक बार ऐसा वाकया हुआ है और वो फिर एकबार मीडिया से नाराज हो गई हैं. ये वीडियो है जो वायरल हो रहा है, इसमे प्रेस के सवालों का जवाब देते देते तापसी खुद मीडिया से ही सवाल पूछने लग जाती हैं.

जैसा की आप जानते हैं की एक बार पहले भी हुआ था और अब एकबार फिर हुआ है की तापसी पन्नू का गुस्सा एक रिपोर्टर पर फूटा है. और तापसी के गुस्से की वजह बना रिपोर्टर का पूछा गया एक सवाल. ये एक ऐसा सवाल था जिसे सुनकर तापसी पन्नू का पारा सातवें आसमान पर चला गया और हो गया सब कुछ वायरल योग्य. आइए जान लेते हैं की असल में क्या हुआ था….

तापसी को आ गया था गुस्सा

दरअसल, तापसी पन्नू ने OTT प्ले अवॉर्ड्स 2022 अटेंड किया था. उसी शो के दौरान रेड कारपेट पर मीडिया इंट्रैक्शन के दौरान जब उनकी फिल्म दोबारा को मिले निगेटिव कमेंट्स और उनकी फिल्म के हुए हाल की बात चली तो तापसी नाराज हो गईं. उन्होंने रिपोर्टर को जवाब देने की बजाय कहा कि वो सवाल पूछने से पहले अपना होमवर्क करे.

तापसी की रिपोर्टर से नाराजगी जताते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे रिपोर्टर की और देखते हुए चिल्लाती हैं और कहती हैं- चिल्लाओ मत भाई, चिल्लाओ मत, मेरी बात सुन लो, फिर ये लोग बोलेंगे एक्टर्स को तमीज नहीं है.

रिपोर्टर के सवाल ने किया तापसी का पारा हाई

इस इवेंट में एक रिपोर्टर ने उनकी फिल्म दोबारा को लेकर चले निगेटिव कैंपेन पर सवाल कर दिया था, इसका काउंटर जवाब देते हुए तापसी तुरंत बोल पड़ी की – किस फिल्म के खिलाफ नहीं चलाया गया कैम्पेन. जैसे ही रिपोर्टर आगे कुछ बात और रख पाता, तापसी बोलीं- आप मेरी बात का जवाब दीजि‍ए.

मैं आपके सवाल का जवाब दे दूंगी. कौन सी फिल्म के खिलाफ निगेटिव कैंपेन नहीं चलाया गया. फिर रिपोर्टर ने कहा कि क्रिटिक्स ने भी आपकी फिल्म के खिलाफ निगेटिव बातें कही थीं. निगेटिव कैंपेन चलाया था.

ये बात सुन तापसी हैरान हो जाती हैं और इरिटेट होकर तापसी ने कहा- एक बार थोड़ा होमवर्क कर लेना सवाल पूछने से पहले. अगली बार रिसर्च करने के बाद ही मुझसे सवाल पूछना.

फिर ये लोग बोलते हैं एक्टर्स को तमीज नहीं है. चिल्लाओ मत. तापसी के इस बिहेवयर को लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. किसी ने तापसी को सही कहा तो कोई उन्हें एरोगेंट कह रहा है.

कुछ यूजर्स सवाल पूछ रहे कि क्यों तापसी हमेशा गुस्से में रहती हैं. आपकी इस बारे में क्या राय है? क्या तापसी अपनी फिल्म के नहीं चलने का गुस्सा रिपोर्टर पर उतार रही है या रिपोर्टर का सवाल ही गलत था?

तापसी की रिपोर्टर से नाराजगी जताते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

नहीं चल पाई थी तापसी की फिल्म ‘दोबारा’

जानकारी के लिए बताते चलें की इवेंट में तापसी को हसीन दिलरुबा के लिए OTTplay अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. बात करें अगर तापसी के हालिया वर्कफ्रंट की तो उनकी पिछली रिलीज दोबारा थी. जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था. फिल्म टाइम ट्रैवल कॉन्सेप्ट पर थी.

ये मूवी स्पैनिश थ्रिलर Mirage का हिंदी अडैप्टेशन है. तापसी का काम लोगों को पंसद आया था. मगर तापसी पन्नू की मूवी बॉक्स ऑफिस पर ऐसी औंधे मुंह गिरी की लागत का 10 प्रतिशत भी क्लेम नहीं कर पाई. फिल्म को हालांकि मिक्स्ड रिव्यूज मिले थे लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरी तरह पिटी थी.

यहाँ देखें वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=zynWIdqBAKE