Big Boss के घर से सबसे पहले पत्ता कटा इस हसीना का, फैंस का रो रोकर बुरा हाल

Big Boss: देश का सबसे विवादित शो यानि Big Boss अब अपने चरम पर आ चुका है. ये शो अब लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. अब बिग बॉस 16 में आज यानी 14 अक्टूबर को शुक्रवार का जोरदार एपिसोड प्रसारित होने वाला है.

शो के होस्ट सलमान खान इस हफ्ते भी घर के अंदर जाएंगे. जानकारी मिल रही है की वह कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाने वाले हैं तो कुछ को तारीफें भी पल्ले पड़ने वाली हैं.

इस शो को शुरू हुए दो हफ्ते हो गए हैं. जैसा की आप जानते हैं की पहले हफ्ते कोई नॉमिनेशन नहीं हुआ था लेकिन इस शनिवार को कोई एक कंटेस्टेंट घर से बाहर हो जाएगा.

टीवी के इस सबसे विवादित शो को टीआरपी में ठीक-ठाक रिस्पॉन्स हमेशा से मिला है. जिन कंटेस्टेंट ने अपने नेम गेम से दर्शकों को प्रभावित किया वो शो में रहेंगे. सबसे कम वोट मिलने के आधार पर किसी एक को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

गौरी नगोरी के साथ हुए झगड़े ने श्रीजीता की इमेज खराब कर दी

बहुत अधिक चौंकाने वाला है एविक्शन

इस साल के बिग बॉस सीजन 16 का पहला एपिसोड 1 अक्टूबर को प्रीमियर हुआ. जैसा की आप जानते हैं की इसमें कुल 16 कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं. इनमें टीवी एक्टर, डायरेक्टर, रैपर और ब्यूटी पेजेंट विनर सहित अन्य हैं.

इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड हैं वो हैं- एमसी स्टैन, गोरी नागोरी, टीना दत्ता, शालीन भनोट और श्रीजिता डे. पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि इन सबमें संभवत: गोरी नागोरी को सबसे कम वोट मिलेंगे लेकिन एविक्शन देखकर आप भी चौंक जाएंगे.

गौरी और श्री के बीच काफी तू तू मैं मैं हुई थी

ये टीवी एक्ट्रेस हुईं बाहर

ट्विटर हैंडल @nakshchaudhary के अनुसार, श्रीजिता डे पहले एविक्शन में बाहर हो गई हैं. श्रीजिता टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं. उन्होंने सीरियल उतरन में काम किया है. उनके बाद सबसे कम वोट गोरी नागोरी को मिले हैं.

गोरी और श्रीजिता में हुआ था झगड़ा

इस हफ्ते गोरी नागोरी और श्रीजिता डे के बीच किचन में खाने को लेकर बहस हुई थी. उस दौरान एमसी स्टैन ने गोरी का सपोर्ट किया था. फैन्स का कहना है कि इस वजह से भी स्टैन के सपोर्टर्स ने गोरी के लिए वोट किया होगा.