Black Adam Box Office Collection: एक तरफ जहां Thank God और अक्षय की Ram Setu ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है वहीं आयुष्मान की Doctor G भी लगी हुई थी पैसे कमाने में, इनके अलावा Kantara तो है ही.
लेकिन इन चार बड़ी फिल्मों के बीच एक विदेशी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. ये फिल्म भारत में जमकर पैसा कमा रही है. हालात तो बॉलीवुड के वैसे भी खस्ता थे और अब एक ओर जहां कन्नड़ फिल्म कांतारा को खूब माउथ पब्लिसिटी मिल रही है तो दूसरी ओर डीसी यूनिवर्स की फिल्म ब्लैक एडम का भी जलवा देखने को मिल रहा है.
कभी wwe के स्टार बॉक्सर रहे ड्वेन जॉनसन की ब्लैक एडम एक बड़े लेवल की फिल्म है और भारत के साथ साथ ग्लोबली भी काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है, हालांकि भारत में फिल्म को रिव्यूज मिक्स मिले हैं.
लेकिन दूसरी ओर कांतारा का बजट कम है लेकिन उसे सभी और से खूब वाहवाही मिल रही है. ऐसे में ब्लैक एडम का इंग्लिश वर्जन और कांतारा के हिंदी वर्जन ने अभी तक कितनी कमाई की है, ये सब हम आपको इस आर्टिकल रिपोर्ट में बताते हैं.
ब्लैक एडम की कितनी हुई कमाई
बता दें कि ब्लैक एडम एक हाई बजट हॉलीवुड फिल्म है. फिल्म में ड्वेन जॉनसन ब्लैक एडम के किरदार में हैं. ये फिल्म इंग्लिश के साथ ही हिंदी में भी रिलीज हुई है.
बता दें कि फिल्म के इंग्लिश वर्जन ने भारत में पहले दिन 6.60 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 4.75 करोड़ रुपये और अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक तीसरे दिन 5 करोड़ रुपये तक कमाई कर लेगी. यानी फिल्म का कुल कलेक्शन तीन दिन में करीब साढ़े 16 करोड़ रुपये हो गया है. याद दिला दें कि फिल्म ग्लोबली काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है.
Black Adam Trailer

कितना हुआ कांतारा का कलेक्शन
कांतारा एक कन्नड़ फिल्म है, जिसे 14 अक्टूबर को हिंदी में भी रिलीज किया गया. फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है जिससे हिंदी पट्टी के दर्शक भी सिनेमाघर तक जा रहे हैं.
फिल्म ने पहले दिन 1.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि 8वें दिन (21 अक्टूबर) को फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल कमाई 17.05 करोड़ रुपये तक हुई. वहीं फिल्म का अन्य भाषाओं का कलेक्शन मिला लें तो फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.
क्या है ब्लैक एडम की कहानी
फिल्म ब्लैक एडम की कहानी एक ऐसे शख्स (ब्लैक एडम- जिसके पास शजैम का ताकत है) की है, जो 5 हजार साल से कैद में था और अब आजाद हो गया है. उसके मुताबिक अब दुनिया में काफी बदलाव आ गया है.
हालांकि जिस तरह से वो सोचता है आज के वक्त के सुपरहीरोज को वो सोच पसंद नहीं आती है. ऐसे में पहले जहां ब्लैक एडम से सोसायटी ऑफ जस्टिस लड़ती है तो वहीं ये दोनों मिलकर बाद में एक दूसरी बड़ी शक्ति से टकराते हैं. कौन जीतता है और कौन हारता है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी.