इस भोजपुरी स्टार ने नए साल के स्वागत में सारी रात छलकाए जाम, वीडियो हुआ वायरल

नया साल 2023 आ गया है इस साल के साथ सभी ने कुछ नया करने की कसमें ली होंगी और नए साल के साथ खुद को बदलने का भी वादा किया होगा. पुराना साल चला गया है और साल के आखरी दिन लोगों ने 2022 में हुई गलतियों को ना दोहराने की और कदम बढ़ाए हैं.

आपके चहेते सितारों ने भी आपकी तरह ही नए साल के स्वागत में पुराने साल की आखरी रात जमकर इन्जॉय किया है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि इन सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट इस बात की गवाही दे रहे हैं.

ऐसे ही भोजपुरी सितारों ने भी साल की आखरी रात को यादगार बनाया है और अपनी तरह से हर कोशिश की है नए साल की पहली रात को इन्जॉय करने की.

थोड़ा वक्त परिवार के लिए निकालकर हर किसी ने इसे शानदार बनाया है. किसी ने पार्टी में सारी रात जाम छलकाए हैं तो किसी ने अपने घर पर परिवार के साथ समय बिताया है.

आकांक्षा ने न्यू ईयर को सेलब्रैट करने के लिए एक विशेष पार्टी का आयोजन किया

इन्ही में से एक हैं भोजपुरी की जानी मानी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey). आकांक्षा ने न्यू ईयर को सेलब्रैट करने के लिए एक विशेष पार्टी का आयोजन किया और इस पार्टी में जमकर मज़ा लिया. यही नहीं उन्होंने इसका एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है.

हम आपके लिए वो वीडियो यहाँ अपलोड कर रहे हैं. आप भी देखिए की आपकी पसंदीदा स्टार ने कितना मज़ा किया है पुराने साल की आखरी रात. इस वीडियो में आकांक्षा अपने हाथ में जाम का गिलास लिए छलकाते हुए नजर आ रही हैं. इस पार्टी में उनका मिनी ड्रेस में बोल्ड अंदाज देखने के लिए मिला है.

यहाँ देखें वायरल वीडियो