इस अंग्रेजी फिल्म ने जोरदार कमाई करके भारत में गाड़े सफलता के झंडे

Black Adam Box Office Collection: मार्वल का बैनर दुनिया का सबसे बड़ा बैनर माना जाता है. इस प्रोडक्शन हाउस का इतना जलवा है की इसकी फिल्मे नाम से ही हिट हो जाती हैं.

मार्वल की फिल्में ना सिर्फ दुनिया के बाकी देशों में बल्कि भारत में भी जोरदार कमाई करती हैं. मार्वल की फिल्मों को देखने लोग टूट पड़ते हैं चाहे वो स्पाइडर मैन हो, थोर हो, कैप्टन अमेरिका हो या आयरन मैन हो.

यहाँ तक इनकी एक फिल्म भारत में कमाई का रिकार्ड तक बना चुकी है, यहाँ हम बात कर रहे हैं एवेंजर एंडगेम की, इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर डाली थी.

दूसरे बड़े प्रोडक्शन हाउस यानि डीसी की फ़िल्में भारतीय सिनेमाओं पर वो जादू नहीं दिखा पाती जो मार्वल की फिल्मे दिखा दिया करती हैं. लेकिन अब इस सूखे को खत्म किया है ब्लैक एडम ने.

डवायने जोनसन की अदाकारी से सजी इस फिल्म ने कमाई के बड़े बड़े रिकार्ड ध्वस्त किए हैं. अपने पहले ही दिन से इस फिल्म ने सभी भारतीय भाषाओ में अच्छी कमाई की है.

ब्लेक एडम डीसी हाउस की पहली ऐसी फ़िल्म है जिस फ़िल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ब्लैक एडम फ़िल्म का बजट है 200 मिलियन डॉलर है

जी हाँ आपको बता दें की जॉनसन जिन्हे wwe के कारण द रोक भी कहा जाता है की, फ़िल्म ब्लैक एडम जिसको को भारत में हिंदी के अलावा, इंग्लिश और तेलुगू तीन भाषाओं में रिलीज किया गया है फ़िल्म को रिलीज होते ही पहले दिन जो ओक्पेंसी मिली है वो बहुत ही शानदार है.

पर बात की जाए फ़िल्म के बजट और स्क्रीन काउंट के बारे में तो ब्लैक एडम फ़िल्म का बजट है 200 मिलियन डॉलर जिन्हें अगर इंडियन करन्सी में कन्वर्ट करें तो होते हैं लगभग 1650 करोड़, फ़िल्म को सभी भाषाओं में और सभी फॉर्मेट्स में इंडिया में रिलीज किया गया है लगभग 2000 स्क्रीन पर हालांकि फ़िल्म को 2000 स्क्रीन्स मिली हैं.

लेकिन जो फ़िल्म के शोज़ है वो उतने ज्यादा नहीं है किसी किसी सिनेमाघर में फ़िल्म के शो दो है ओर किसी के तीन हैं तो कहीं पे चार और कहीं पे सिर्फ एक या दो तो फ़िल्म को स्क्रीन ज्यादा मिली है लेकिन फ़िल्म के शो कहीं ना कहीं कम है.

यहाँ पर कम शो होने के बावजूद भी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन जितनी शानदार ओक्पेंसी मिली है उसे देखकर लगता है की फ़िल्म कल और परसों से तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक तगड़ी कमाई कर जाएगी.

हालांकि फ़िल्म के जो रिव्युस है वो मिक्स थे मतलब की फ़िल्म को इतनी एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी नहीं बनी जिस तरह की हम उम्मीद कर रहे थे तो बात करें फ़िल्म के फर्स्ट डे इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो जो रिपोर्ट अभी तक है उसके मुताबिक ब्लैक एडम फ़िल्म अपने पहले दिन इंडिया नेट कलेक्शन कर रही है.

लगभग 8 करोड़ का वही इंडिया ग्रोस कलेक्शन 10 करोड़ के रेंज में हो रहा है जो की एक तरह से देखा जाए तो डीसेंट ओपनिंग है मुझे उम्मीद थी कि फ़िल्म पहले दिन है इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 12-15 करोड़ कमाएगी लेकिन यहाँ पर ब्लैक एडम पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस से नेट कलेक्शन 8 करोड़ का कर रही है.

वहीं ग्रॉस कलेक्शन लगभग 10 करोड़ हालांकि अगर आपने ब्लैक एडम फ़िल्म देखी तो ये फ़िल्म आपको कैसे लगी कमेंट में जरूर बताये और भी ऐसी ही अपडेट्स के लिए हमें फॉलो करें.

यहाँ देखें ट्रैलर