Game of Thrones: वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स एक अमेरिकी टीवी सीरीज़ है. ये वेब सीरीज लेखक जॉर्ज आर आर मार्टिन की किताब ‘अ सॉंग ऑफ आइस एंड फायर’ को आधार बनाकर फिल्माई गई है.
इस वेब सीरीज के अबतक सात सीजन आ चुके हैं और इस साल इसका आठवां सीजन भी ऑन एयर हो चुका है. इस सीरीज के हर सीजन में करीब 10 एपिसोड हैं और हर एपिसोड 50 मिनट के आसपास की लंबाई का बनाया गया है. इस सीरीज की कहानी में सबकुछ है, राजनीति, एक्शन, खून, सेक्स, प्यार, ड्रामा, परिवार और ड्रैगन.
बता दें की 2011 में इस सीरीज का पहला एपिसोड आया था, अब तक 7 सीजन को मिलाकर इसके 65 से ज्यादा एपिसोड और अगर इसमे आठवाँ सीजन भी जोड़ लिया जाए तो इसके एपिसोड की संख्या जा पहुँचती है 75 तक.
2011 से शुरू हुई इस वेब सीरीज का 2017 में सातवां सीजन आया था और उसके बाद एक साल के गैप के बाद अब आठवां सीजन भी आ गया था. imdb पर इसकी रेटिंग देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा की ये कितनी फेमस सीरीज है.
आपको जानकारी के लिय एक और बात भी बता दें की खुद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तक इसके कैरेक्टर को लेकर ट्वीट करते रहे हैं. दुनिया में इस सीरीज को देखने वालों की संख्या करोड़ों में है, इसकी गवाही इसकी रेटिंग, टीआरपी देते हैं.

गंदे सीन से भरी पड़ी है सीरीज
वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स दुनिया मे सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में तीसरे स्थान पर है. इस अंग्रेजी वेब सीरीज में भर भर कर हॉट सीन्स डाले गयें हैं और ये पक्की बात है की आप इन्हे देखकर खुद पर नियंत्रण रख पाएंगे ऐसा कम चांस है.
जैसा की हम बता चुके हैं Game of Thrones के अबतक 8 सीजन रिलीज हो चुके हैं. और इन सभी सीजन को पूरे विश्व में लोगों द्वारा बहुत अधिक प्यार मिला है. यदि आपकी रुचि रही हो hot web series में तो एक बार GOT All Season ज़रूर देखें.

क्या है इसकी कहानी…?
वेस्टर्स एक द्वीप है, जिसमें सात राज्य हैं. कुछ हिस्सा नॉर्थ और कुछ साउथ. इन सात राज्यों की एक राजधानी है, जिसे किंग्स लैंडिंग कहा गया है. इसी किंग्स लैंडिंग में थ्रोन है यानी सिंघासन है जहां पर सातों राज्यों पर राज करने वाला बैठता है. और हर किसी की निगाहें इसी सिंहासन पर है.
जो सात राज्य हैं उनमें द नॉर्थ, द वेल, द क्राउन लैंड्स, द स्ट्रोमलैंड्स, द रिवरलैंड्स, आयरन आइसलैंड और द वेस्टरलैंड्स, द्रोन और द रीच हैं.
इनसे अलग जिसके बारे में आप सुनेंगे वो है द वॉल, यानी एक बर्फ की दीवार जिसके पार व्हाइटवॉकर्स रहते हैं. जो बर्फीले हैं और मुर्दों में भी जान डालकर उन्हें अपना योद्धा बना लेते हैं, जहां भी ये जाते हैं वहां सबसे कुछ सफेद हो जाता है.
तभी हर कोई कहता मिलेगा ‘विंटर इज़ कमिंग’. मुख्य तौर पर ये कहानी तीन जगहों के इर्दगिर्द घूमती है, जो द नॉर्थ यानी विंटरफेल, द वेस्टरलैंड्स यानी किंग्स लैडिंग और द वॉल पर टिकी है.