आमतौर पर हमे लगता होता है की किसी भी स्टार की जिंदगी मजे से भरपूर होती है. हमे लगता है की जो हम स्क्रीन पर देखते हैं स्टार की लाइफ इससे भी ज्यादा मजे और इन्जॉय वाली होती है.
लोग इनके पीछे के स्ट्रगल को भूल जाते हैं या तो बहुत से लोगों को इनके स्ट्रगल के बारे में पता भी नहीं होता है. अब हाल में ही मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस तेजस्विनी पंडित ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा खुलासा किया है जिसको सुनने के बाद हर कोई हैरान है.
तेजस्विनी ने बताया की जब वो पुणे में रहती थीं तो उनके साथ एक हादसा हुआ था. उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि वो जिस घर में रहती थीं. वहां के मकान मालिक ने उनके साथ काफी बुरा और खराब बर्ताव किया गया था.
तेजस्विनी के मुताबिक अपार्टमेंट का मालिक एक कॉर्पोरेटर था, जिसने किराए के बदले पंडित से सेक्शुअल फेवर की बात कही थी. तेजस्विनी के अनुसार ये मामला साल 2009-10 का है.
तेजस्विनी ने कहा की वो उस वक्त पुणे में सिंहगढ़ रोड पर किराए के अपार्टमेंट में रहती थीं और वो ऐसा दौर था जब वो स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस थी. उस समय तक तेजस्विनी की सिर्फ 1-2 फिल्में ही रिलीज हुई थीं.

मराठी एक्ट्रेस का छलक आया दर्द
एक्ट्रेस तेजस्विनी पंडित ने आगे फिर बोलते हुए कहा कि वो काफी मुश्किल वक्त था. उन्होंने कहा- ‘जब मैं किराया देने उसके ऑफिस गई तो उसने सीधे तौर पर मुझे शारीरिक संबंध का ऑफर दे दिया.
उसने मुझसे किराए के बदले सेक्शुअल फेवर मांगा. मुझे कुछ समझ नहीं आया और एकदम से कुछ भी नहीं सुझा तो मैंने वहां टेबल पर रखा पानी से भरा गिलास उसके मुंह पर फेंक मारा था’.
मैंने उससे कहा- ‘ये सब चीजें करने के लिए मैं इस प्रोफेशन में नहीं आई हूं, मुझे अगर ये सब करना होता तो मैं इससे अच्छे फ्लैट में रहती, मैं इस अपार्टमेंट में ही नहीं रहती.
क्यों हुआ तेजस्विनी के साथ ऐसा?
तेजस्विनी पंडित ने बताया कि मेरे साथ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं उस वक्त आर्थिक रूप से कमजोर थी और मेरे पास बहुत अधिक पैसे नहीं थे. इसी लिए मैं मुंबई की बजाय पुणे रहती थी.
तेजस्विनी ने बताया की इसके अलावा मेरे प्रोफेशन की वजह से उसने मुझे जज किया. ये मेरी लाइफ का सबसे बड़ा सीखने वाला यानी लर्निंग एक्सपीरियंस था.
तेजस्विनी के इस बड़े खुलासे के बाद उनके फैंस उनकी हिम्मत और हौसले की दाद दे रहे हैं. फैंस उन्हें हमेशा इसी तरह स्ट्रॉन्ग बने रहने की सलाह दे रहे हैं.