बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाना करीमी आजकल फिर सुर्खियों में हैं. थोड़े दिन पहले आपने उन्हे एकता कपूर और कंगना राणावत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था.
अब मंदाना करीमी का ‘बिग बॉस 16’ के मेकर्स पर गुस्सा फूट पड़ा है. वह इस शो में साजिद खान के हिस्सा लेने को लेकर बुरी तरह से आहत हैं. आपको अगर याद हो तो मंदाना करीमी ने ही सबसे पहले साल 2018 में साजिद खान पर meToo का आरोप लगाया था.
मंदाना का नाम उन बहुत सारी महिलाओं में शामिल था, जिन्होंने इस बड़े डायरेक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. एक इंग्लिश डेली के साथ बातचीत में मंदाना करीमी ने बोला है कि वह साजिद खान के शो में पार्टीसिपेट करने के कारण बॉलीवुड में काम ही नहीं करना चाहती हैं, जहां महिलाओं की इज्जत न हो वहाँ क्या ही काम कर सकते हैं.
इसलिए नहीं करना चाहती मंदाना बॉलीवुड में काम
मंदाना करीमी ने साफ साफ कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं है. लोगों के लिए आजकल ये हो गया है कि अगर मुझे प्रॉफिट हो रहा है और पैसा कमा रही हूं मैं, तो अच्छा है.
मेरी यही जिंदगी है. यह बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है, जहां कोई किसी की मां है, बॉयफ्रेंड है, गर्लफ्रेंड है या फिर पति है. यहाँ अक्सर ऐसा देखा जा रहा है कि तुम मेरी पीठ पर चाकू मारोगे, मैं तुम्हारी पीठ पर चाकू मारूंगी.
मंदाना करीमी ने आगे फिर कहा कि मेरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा नहीं है. मैं बॉलीवुड इंडस्ट्री से नफरत करती हूं. मंदाना करीमी बोलीं कि- मैं किसी ऑडिशन के लिए आजतक नहीं गई.

उन्होंने साफ किया की मैं बॉलीवुड में काम ही नहीं करना चाहती हूं. मैं उस इंडस्ट्री से न तो जुड़ना चाहती हूं और न ही काम करना चाहती हूं, जहां महिलाओं की इज्जत ही नहीं होती है.
आपको ये भी बता दें की जबसे साजिद खान ने ‘बिग बॉस 16’ में पार्टीसिपेट किया है, मंदाना करीमी ने अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल प्राइवेट कर दिया है.
सिर्फ मंदाना करीमी ने ही नहीं, बल्कि एक्ट्रेस और सोशल मीडिया अटेन्सनर उर्फी जावेद ने भी साजिद खान की इस शो में इंट्री पर सवाल खड़े किए हैं.
उर्फी का कहना है कि आखिर शहनाज गिल जैसे समझदार लोग क्यों शाजिद जैसे लोगों को सपोर्ट कर रहे हैं? इसके अलावा कश्मीरा शाह पर भी उर्फी जावेद ने निशाना साधा है, क्योंकि उन्होंने भी साजिद खान को सपोर्ट किया है. उर्फी जावेद ने आगे लिखा, “ऐसा नहीं है कि मुझे इस साल बिग बॉस से ऑफर मिला लेकिन अगर मुझे मिलता तो मैं इसके लिए मना ही करती. क्या हम सभी सेक्सुअल प्रिडेटर को बुलाना बंद करेंगे.
मैं ये सोच भी नहीं सकती कि उन लड़कियों पर रोजाना उसे टीवी पर देखकर क्या गुजर रही होगी, जिन्हें हैरेस किया गया था.” कुलमिलाकर साजिद को इस शो में बुलाने पर बहुत हल्ला मचा हुआ है, अब ये तो मेकर्स ही बता सकते हैं की उन्होंने उसे क्यों इस शो में बुलाया है. शायद उन्हे अंदाजा था की साजिद के आने से ऐसा होगा और उन्हे फ्री की पब्लिसिटी मिल जाएगी.