Salaam Venky का Trailer आया सामने, काजोल के साथ 16 साल बाद दिखेगा ये बड़ा स्टार

Salaam Venky Trailer: वो दौर वो जमाना था जब हमने काजोल और शाहरुख की जोड़ी का जलवा देखा था. अब शाहरुख तो नहीं पर काजोल अपनी फिल्म के साथ वापसी कर रही हैं और उनके साथ एक बड़ा हीरो भी 16 साल के बाद नजर आने वाला है.

तो अगर शाहरुख नहीं तो कौन है वो? हम ये खुलासा इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं. बहरहाल काजोल की इस नई फिल्म ‘सलाम वेंकी’ का ट्रेलर आ गया है और ये काफी इमोशनल और बढ़िया है. बता दें की ‘सलाम वेंकी’ की कहानी एक मां और उसके बेटे के बारे में है.

इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत काजोल के किरदार सुजाता और उसके बेटे वेंकटेश उर्फ वेंकी के बीच हो रही बातचीत से होती है. काजोल का बेटा वेंकी एक बड़ी बीमारी का शिकार है और व्हीलचेयर पर है. सुजाता का किरदार निभा रही काजोल के चेहरे पर उसे लेकर परेशानी साफ देखी जा सकती है.

इमोशनल और प्रेरणादायक है फिल्म की कहानी

आपको ऐसा महसूस होगा जैसे सुजाता और वेंकी, फिल्म ‘आनंद’ के डायलॉग- ‘बाबूमोशाय जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए’ को अपनी जिंदगी के मंत्र की तरह लेकर जी रहे हैं.

सुजाता की हर कोशिश है की वो अपने बीमार बेटे की जिंदगी को बड़ा बना सके. ये जिंदगी मुश्किल है और कई भारी परेशानियों और चैलेंज से भरी है. लेकिन मां-बेटे ने हार मानना सीखा ही नहीं है. हर चीज का सामना करते दोनों हंसते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

वेंकी, मां सुजाता के सामने एक विश रखता है, जो वो पूरी नहीं करना चाहती. हो सकता है कि वो ‘इच्छा मृत्यु’ की मांग कर रहा हो. लेकिन बच्चे के लिए लड़ाई लड़ने में तो हर मां आगे रहती है.

ऐसा ही कुछ सुजाता भी करने वाली है. इस फिल्म में आपको बड़ी जिंदगी जीने की प्रेरणादायक और इमोशनल कहानी सुनाने वाली है. ट्रेलर के आखिरी सीन में आपको आमिर खान से मिलने का मौका भी मिलेगा.

इस फिल्म में काजोल के साथ आमिर खान भी हैं

16 साल बाद साथ आएंगे आमिर-काजोल

आमिर खान इस फिल्म में कैमियो कर रहे हैं. उन्हें काजोल के पीछे खड़े होकर उन्हें निहारते देखा जा सकता है. 2006 में आमिर और काजोल को साथ देखा गया था.

दोनों की फिल्म ‘फना’ इस साल आई थी और हिट हुई थी. ‘फना’ के 16 साल बाद काजोल और आमिर खान एक साथ बड़े पर्दे पर साथ दिखने वाले हैं. दोनों के फैंस के लिए ये खुशखबरी भी है.

फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में काजोल और आमिर खान के अलावा एक्टर विशाल जेठवा नजर आने वाले हैं. विशाल, सुजाता के बेटे वेंकी का रोल निभाते दिखेंगे.

इससे पहले उन्हें ‘मर्दानी 2’ में सीरियल किलर के रूप में देखा गया था. फिल्म में राजीव खंडेलवाल, राहुल बोस, आहाना कुमरा, प्रकाश राज और माला पार्वती हैं.

इस फिल्म के साथ साउथ एक्ट्रेस रेवती अपना बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रही हैं. फिल्म ‘सलाम वेंकी’ की कहानी असल जिंदगी की घटना और इंसानों से ली गई है. ये फिल्म 9 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी.