Trial By Fire का ट्रैलर देखकर आपकी आँखों से एकबार आँसू जरूर निकल आएंगे

Trial By Fire Trailer: नेटफ्लिक्स 13 जनवरी को ट्रायल बाई फायर वेब सीरीज लेकर आ रहा है. सालों पहले उपहार सिनेमा में जो आग लगी थी उसको कहानी के माध्यम से दर्शकों के सामने रखा जाएगा.

इसके अलावा एक और खास बात ये है की अभय देओल भी महीनों बाद वापसी कर रहे हैं. वेब सीरीज की कहानी दिल्ली के उपहार सिनेमा में लगी आग के बाद चले सालों लम्बे ट्रायल को आधार बनाकर फिल्माई गई है.

जैसा की हम बता चुके हैं इसमे अभय देओल मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ हैं राजश्री देशपांडे. इस वेब सीरीज की कहानी इन्हीं दोनों किरदारों के इर्द गिर्द आगे बढ़ती नजर आएगी.

खुद अभय देओल ने मंगलवार को सीरीज का फर्स्ट लुक शेयर करके इस किरदार को अपने आजतक के करियर का सबसे मुश्किल रोल करार दिया. और अब इस सीरीज का ट्रैलर भी सामने आ चुका है.

बता दें की इस सीरीज में अभय शेखर कृष्णमूर्ति नाम का किरदार निभा रहे हैं, जबकि उनकी कॉस्टार राजश्री इसमे उनकी पत्नी नीलम कृष्णमूर्ति के किरदार में नजर आएंगी.

कल जारी किए गए ट्रैलर से पहले ही अभय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपना लुक शेयर करके लिखा था- यकीनन’ मैंने जो किरदार आजतक निभाये, उनमें ये सीरीज और इसमे किया गया मेरा रोल सबसे कठिन और चुनोतीपूर्ण है.

मैंने कई सारी सच्ची कहानियां की हैं, लेकिन यह उनमें सबसे अधिक दुखद है. उपहार सिनेमा में लगी वो आग, जिसने अपने पीछे कई ट्रेजडी छोड़ीं. वो ट्रेजडी, जिसे नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति ने दो दशक से भी अधिक समय तक महसूस किया.

सीरीज को प्रशांत नायर और रणदीप झा ने निर्देशित किया है

सालों चले लम्बे संघर्ष को दिखाएगी सीरीज

इस सीरीज को प्रशांत नायर और रणदीप झा ने निर्देशित किया है और इसमे अभय देओल के अलावा राजेश तैलंग, आशीष विद्यार्थी, अनुपम खेर, रत्ना पाठक शाह, शिल्पा शुक्ला जैसे मंझे हुए कलाकार प्रमुख किरदारों में आपको दिखाई देंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें की ‘ट्रायल बाई फायर’ की इस वेब सीरीज की कहानी इसी नाम से आयी किताब से ली गयी है, जिसे शेखर और नीलम ने लिखा है.

यह सीमित वेब सीरीज इन दोनों पति पत्नी के सालों चले लंबे संघर्ष को दिखाएगी, जो इन्होंने अपने बच्चों की मौत के इंसाफ के लिए लम्बी कानूनी लड़ाई के लिए किया था.

ये वेब सीरीज एक सच्ची कहानी पर आधारित है जब 1997 में दक्षिणी दिल्ली स्थित उपहार सिनेमा में भीषण आग लग गयी थी. उस समय उपहार थिएटर में बॉर्डर फिल्म दिखाई जा रही थी.

इस आग में 59 लोग मारे गये थे, जबकि 100 से भी अधिक लोग इस भयानक आग में जख्मी हुई थे. ट्रायल बाई फायर सीरीज में इन दोनों के 24 सालों के संघर्ष को दिखाया जाएगा.