कार से निकलना पड़ा उर्वशी को भारी इस तरह हो गई Oops मोमेंट का शिकार

उर्वशी रौटेला का नाम आज कौन नहीं जानता? देश का हर युवा उनके किलर लुक का दीवाना है. उर्वशी लाखों दिलों में दिल बनकर धड़कती हैं. भले ही फिल्मों में उर्वशी कम दिखाई देती हों पर लाइमलाइट में कैसे रहना है ये उनसे बेहतर शायद ही कोई जानता हो.

जब भी उर्वशी कैमरे के सामने आकर पोज देती हैं लाखों दिल एकसाथ धडक उठते हैं. किस तरह से हमेशा खबरों में रहना है और कौन सी कंट्रोवर्षी को कब जन्म देना है ये उर्वशी के बाएं हाथ का खेल है.

आपने देखा की उर्वशी और ऋषभ पंत के बीच कैसा घमासान सोशल मीडिया पर मचा था

कार से निकलना पड़ा उर्वशी को भारी

हाल ही में आपने देखा और सुना होगा की किस तरह से उर्वशी और टीम इंडिया के उभरते हुए विकेट कीपर ऋषभ पंत के बीच कैसा घमासान सोशल मीडिया पर मचा था. इसमे किसकी जीत हुई और किसकी हार ये शायद ही कोई समझ पाया हो लेकिन उसके बदले उर्वशी को जो चाहिए था वो मिल गया यानि की पब्लिसिटी.

हालांकि हम आज बात कर रहे हैं एक और वाकये की जो अभी हाल ही में उर्वशी के साथ घटित हो गया. दरअसल हुआ ये की उर्वशी अपनी कार से उतर रही थी और इसी बीच उन्हे फिर से वापस कार के अंदर झांकना पड़ गया.

यहाँ तक तो ठीक था लेकिन जैसे ही उर्वशी ने कार के अंदर वापस झाँकने की कोशिश की उनका ब्रा के अंदर का अंग भी बाहर झाँकने लग गया. तभी किसी ने अपने फोन से वो मोमेंट कैद कर लिया और उसका वीडियो बना लिया.

अब वही वीडियो बड़ी तेजी से इंटनेट पर वायरल हो रहा है. हम इस आर्टिकल में आपको वही वाला वीडियो दिखाने जा रहे हैं, और उम्मीद करते हैं की आपको ये विडिओ जरूर पंसद आएगा.

यहाँ देखिए वायरल हो रहा वीडियो