VIDEO: एयरपोर्ट पर करीना खान से हुई बदसलूकी, सेल्फ़ी के लिए ये हरकत कर बैठा फैन

VIDEO: करीना कपूर खान के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर बदसलूकी हो गई. करीना कपूर अपनी गाड़ी से उतरकर जैसे ही एयरपोर्ट में घुसी, करीना को देखते ही फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले हो गए.

करीना कम सिक्योरिटी के साथ एयरपोर्ट पहुंचीं थी उन्हे नहीं पता था की भीड़ के साथ उन्हे इतना संघर्ष करना पड़ सकता है. इस सबके बीच एक फैन ने जबरदस्ती करीना के कंधे पर हाथ तक रखने की कोशिश की. करीना खान इस सबसे काफी डरी-सहमी नजर आईं.

बॉलीवुड पैपराजी वायरल भयानी के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वायरल हो रहे वीडियो में करीना भीड़ में काफी असहज नजर आ रही हैं.

असल में, करीना भीड़ से बचने के लिए पीछे की तरफ मुड़ी थीं, लेकिन तभी वहाँ मौजूद एक फैन ने उनके कंधे पर हाथ रखना चाहा. हालांकि मौके पर मौजूद बॉडीगार्ड ने उस फैन को तो दूर कर दिया, लेकिन करीना इससे काफी डरी हुई नजर आ रही थी.

इतना होने के बाद एक फीमेल फैन ने करीना का हाथ और बैग खींचना चाहा. इस पर करीना ने उस फैन को हल्का सा लुक दिया और बैग संभालते हुए सीधे एयरपोर्ट में घुस गई. करीना खान कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.

करीना को अक्सर आप बहुत कम सुरक्षा के एयरपोर्ट पर देख सकते हैं

सोशल मीडिया पर हो रही भीड़ की कड़ी निंदा

इस वीडियो के सामने आते ही कई लोग कमेंट बॉक्स पर फैंस की कड़ी निंदा कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, फैंस को पता होना चाहिए कि कैसे बिहेव करना है.

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, वो वाकई काफी डरी हुई हैं. लोगों को स्टार के प्रति थोड़ा सेंसिटिव होना चाहिए, समझना चाहिए की वो भी इंसान हैं.

एक और यूजर ने लिखा, अगर करीना ने इस बिहेव पर रिएक्ट किया होता तो लोग कहते कि इसमें बहुत एटीट्यूड है, इसे बायकॉट करो, लेकिन जरा इन लोगों को देखो, कैसे छीना-झपटी कर रहे हैं.

आप किसी के फैंस हो तो भी बिहेवियर ठीक रखना चाहिए. बता दें की करीना कपूर सफेद शर्ट के साथ हाफ स्वेटर में एयरपोर्ट पहुंची थीं. डार्क ग्लासेस और बंधे बाल में करीना का लुक काफी कूल था.

यहाँ देखें वायरल वीडियो