करीना कपूर का योगा करते हुए वीडियो वायरल, ट्रोल्स ने लिए ऐसे कमेंट्स से मजे

ये हम सभी जानते हैं की करीना कपूर बॉलीवुड की फैशन आइकन और फिट एक्ट्रेस हैं. करीना की गिनती कुछेक ऐसी हिरोइन्स में होती है जो अपने शरीर को एकदम फिट रखती हैं.

सभी को पता है की ये एक्ट्रेस अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं. हजारों लाखों की संख्या में उनके फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के बहुत सारे सेलिब्रिटी भी करीना की फिटनेस और खूबसूरत ग्लोइनग स्किन के दीवाने हैं. अभी इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वह योगा करते नजर आ रही हैं.

हालांकि इस वीडियो को खुद करीना ने नहीं बल्कि उनके योगा ट्रेनर ने शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद अब एक तरफ जहां सभी फैंस करीना की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो करीना को ट्रोल कर रहे हैं. ट्रोलर करीना को लेकर वीडियो पर नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं.

क्यों कर रहे लोग करीना को ट्रोल

विडिओ को देखकर कुछ ट्रोलर उन्हें आंटी बोल रहा है तो कोई कह रहा है कि बुढ़ापे में योगा से कुछ नहीं होगा. किसी ने तो बुड्ढी बेबो लिखकर भी कमेन्ट कर रखे हैं.

हालांकि इसी कमेन्ट सेक्शन में करीना के फैंस उन ट्रोलर्स को भी जवाब दे रहे हैं और कह रहे हैं कि इस उम्र में और इतनी बिजी लाइफ के बाद भी खुद का ध्यान रखना आसान नहीं है.

लेकिन सेलिब्रिटी लोग को इन मामूली ट्रोल से क्या फर्क पड़ना होता है, इन लोगों के पास कहाँ टाइम होता है आए हुए हर कमेन्ट को पढ़ने का, खासतौर पर करीना कहाँ ध्यान देती हैं इनपर. वैसे भी करीना को ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है. वह कई बार ट्रोलिंग का शिकार होती हैं. लेकिन वह खुद कहती हैं कि वह इन नेगेटिव बातों पर ध्यान नहीं देती हैं.

करीना को ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है. वह कई बार ट्रोलिंग का शिकार होती हैं.

करीना की प्रोफेशनल लाइफ

करीना की पिछले महीने ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई है. फिल्म में उनके साथ आमिर खान लीड रोल में थे. लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक थी, लेकिन फिर भी फिल्म नहीं चली. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से नेगेटिव कमेंट्स मिले. अब करीना सुजॉय गोष की फिल्म द सस्पेक्ट ऑफ डिवोशन एक्स में नजर आने वाली हैं.

फिल्म में उनके साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत होंगे. इसके बाद वह हंसल मेहता की फिल्म में नजर आएंगी जिसका नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है.
दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के जरिए करीना बतौर प्रोड्यूसर भी काम करेंगी. ये उनकी बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म है. करीना के प्रोडक्शन का नाम है मेडन प्रोडक्शन.