Vikram Vedha Box Office Collection Day 12: इस साल की दूसरी सबसे बड़े बजट वाली फिल्म विक्रम वेधा का हाल बुरा रहा है और अब ये मानकर चलिए की ये फिल्म आधिकारिक तौर पर फ्लॉप हो चुकी है.
बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में अपना नाम दर्ज करवा चुके ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan)की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram ऐसा हाल होगा ये किसी ने नहीं था.
अपनी रिलीज के दिन ही इस फिल्म ने बिल्कुल ही औसत प्रदर्शन किया था, दस करोड़ की कमाई इस फिल्म को शोभा नहीं दी थी. उसके बाद तो जैसे कमाई का अकाल ही पड़ गया, जैसे तैसे ये फिल्म 70 करोड़ से कुछ अधिक ही कमा पाई है.
अगर विदेशों में हुई कमाई को जोड़ दिया जाए तो ये फिल्म जरूर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, लेकिन इसका बजट ही 170 करोड़ का था, उस लिहाज से ये फिल्म फ्लॉप ही कही जाएगी. अब मेकर्स उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि फिल्म दो सप्ताह में 75 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच जाएगी.
अब देखने वाली बात होगी ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म कुल कितनी कमाई करती है, क्योंकि अगले सप्ताह कोई बड़ी टक्कर वाली फिल्म रिलीज नहीं होने वाली है सो इससे कुछ और कमाई की उम्मीद की जा सकती है.
‘विक्रम वेधा’ की अब तक हुई इतनी कमाई
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी मंगलवार को 1.28 करोड़ रुपये की कमाई की है.
इस तरह से फिल्म का अब तक आंकड़ा ए करोड़ रुपये पहुंच गया. फिल्म के पहले दिन से अब तक की कमाई पर नजर डालें तो पहले दिन 10.58 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 12.51 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 13.85 करोड़ रुपये, चौथे दिन 5.39 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 5.77 करोड़ रुपये, छठे दिन 7.21 करोड़ रुपये, सातवें दिन 3.26 करोड़ रुपये, आठवें दिन 2.54 करोड़ रुपये और नौवें दिन 3.94 करोड़ रुपये, दसवें दिन 3.96 करोड़ रुपये, ग्यारहवें दिन 1.47 करोड़ रुपये और बाहरवें दिन 1.28 करोड़ रुपये की कमाई है.

‘विक्रम वेधा’ साउथ फिल्म का रीमेक
गायत्री-पुष्कर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के अलावा राधिका आप्टे, रोहित सराफ, शारिब हाशमी और योगिता बिहानी भी हैं.
फिल्म में ऋतिक रोशन ने गैगंस्टर वेधा का और सैफ अली खान ने पुलिस इंस्पेक्टर विक्रम का रोल किया है. बताते चलें कि फिल्म ‘विक्रम वेधा’ इसी नाम से बनी साल 2017 तमिल फिल्म का रीमेक है. इस फिल्म में विजय सेतुपति और आर माधवन लीड रोल में थे. इस फिल्म का डायरेक्शन भी गायत्री-पुष्कर ने किया था.