Vikram Vedha Collection में आया एकदम से उछाल, साथ ही जानिए Good Bye का कलेक्शन

Vikram Vedha Collection: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा पिछले महीने के आखरी दिन यानि 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उसके बाद से सबको उम्मीद थी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन करके दिखाएगी और एक नया आयाम स्थापित करने में कामयाब होगी.

हालांकि हर गुजरते दिन के साथ ताबड़तोड़ कमाई की बातें तो हवा हवाई साबित हो गई. हालांकि ये फिल्म औसत प्रदर्शन करती रही और कभी कम तो कभी ज्यादा पैसा कमाती रही. अब कल इस फिल्म ने अचानक से 60% की छलांग लगाई है परसों के मुकाबले.

कल इस फिल्म ने शानदार वापसी करते हुए 3.94 करोड़ का कारोबार करके दिखाया है. इसके साथ ही इसकी कुल कमाई 65 करोड़ को पार कर चुकी है.

हालांकि ये भी तय है की ये 100 करोड़ क्लब में किसी भी हाल में शामिल नहीं होने वाली है, क्योंकि ये आंकड़ा इस फिल्म के लिए बहुत दूर है.

कल हुई बढ़िया कलेक्शन के बावजूद विक्रम वेधा का 100 करोड़ क्लब में शामिल होना नामुमकिन माना जा रहा है

कल अमिताभ-रश्मिका की ‘गुडबाय’ से बेहतर रहा विक्रम वेधा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस शुक्रवार को अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुडबाय भी रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने पहले दिन 0.94 करोड़ का कारोबार किया है और दूसरे दिन यानि की शनिवार को इस फिल्म ने भी अच्छा कारोबार किया है और इसकी कुल कमाई अब 2.28 करोड़ को छू चुकी है, मतलब ये है की दूसरे दिन इसने पहले दिन के मुकाबले अधिक पैसे कमाए हैं.

जैसा की हमने बताया विक्रम वेधा ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही थोड़ी सुस्त शुरुआत की थी लेकिन इसके जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर ने लोगों को बार-बार थिएटर वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. फिल्म 2022 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई, क्योंकि पहले नंबर पर ब्रह्मसत्र रही है.

ऋतिक की फिल्म विक्रम वेधा की बॉक्स ऑफिस कमाई धीमे-धीमे ही सही लेकिन कंसिस्टेंसी बनी हुई है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर विक्रम वेधा 1 हफ्ते में 58.57 करोड़ का कलेक्शन किया.

वहीं वर्ल्ड वाइड 7 दिन में विक्रम वेधा ने 9.2 करोड़ का कलेक्शन किया. शुक्रवार को आठवें दिन विक्रम वेदा ने करीब 2 करोड़ 60 लाख रुपए का बिजनेस किया.

कई रिपोर्ट के अनुसार विक्रम वेधा 150 का आंकड़ा पार कर चुकी है अब इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की गुडबाय मूवी आ चुकी है जो एक फिल्मी इमोशनल फैमिली ड्रामा है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसके अच्छे कलेक्शन की उम्मीद जताई जा रही है. पहले दिन ही गुडबाय ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 1 करोड रुपए का कलेक्शन किया है.