Vikram Vedha box office collection Day 10: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा के लिए दूसरा हफ्ता थोड़ी सी खुशियां लेकर आया. दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में मामूली उछाल देखने को मिला है.
पिछले महीने के आखिरी दिन यानि 30 सितंबर को रिलीज हुई विक्रम वेधा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी. इस फिल्म से ऋतिक तकरीबन तीन सालों बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं.
ऐसे में उम्मीद थी कि फैंस का अच्छा जमावड़ा सिनेमाघरों में फिल्म देखने को टूट पड़ेगा, लेकिन शुरुआत के कुछ दिन ठीक-ठाक कमाई करने के बाद विक्रम वेधा लगातार फिसलती चली गई. हालांकि, फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश की है.
वर्ल्डलाइड 100 करोड़ के कलेक्शन क्लब में शामिल हुई विक्रम वेधा
विक्रम वेधा ने 10.58 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी. इसके बाद अगले दो दिनों तक फिल्म की कमाई लगातार बढ़ी. बीच में फिल्म की परफॉर्मेंस बेहद खराब हो गई और फिल्म ने सिर्फ 2.54 करोड़ का निराशाजनक कलेक्शन किया.
वहीं, अब फिल्म फिर से रफ्तार पकड़ने की कोशिश कर रही है. बीते दो दिनों से विक्रम वेधा के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही विक्रम वेधा ने 9वें दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
कैसा रहा Good Bye का तीसरा दिन
इधर अमिताभ और रश्मिका की जोड़ी वाली गुड बाय लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने जहाँ पहले दिन 0.93 करोड़ की कमाई की वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 1.35 करोड़ की कमाई करी थी.
अब इसके तिसरे दिन का आंकड़ा भी हमे मिल चुका है और आगे बढ़ते हुए इस फिल्म ने कल 1.50 करोड़ की कमाई की है. अगर ये फिल्म विक्रम वेधा जैसी बड़ी फिल्म से टक्कर नहीं ले रही होती तो इसका प्रदर्शन और अच्छा होता.

दूसरे वीकेंड पर विक्रम वेधा ने कमाए इतने करोड़
वहीं अब फिर बात विक्रम वेधा की, दूसरे वीकेंड पर फिल्म के घरेलू बिजनेस की बात करें तो विक्रम वेधा ने शनिवार को 3.94 करोड़ कमाए. जबकि रविवार को फिल्म ने लगभग 4 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 69.04 करोड़ पहुंच गई है. विक्रम वेधा का 10 दिनों का कुल कलेक्शन कुछ इस तरह है,
पहला दिन- Rs. 10.58 cr
दूसरा दिन- Rs. 12.51 cr
तीसरे दिन- Rs. 13.85 cr
चौथा दिन- Rs. 5.39 cr
पांचवा दिन- Rs. 5.77 cr
छठवां दिन- Rs. 7.21 cr
सातवां दिन- Rs. 3.26 cr
आठवां दिन- Rs. 2.54 cr
नौवां दिन- Rs. 3.94 cr
दसवें दिन- Rs. 4.00 cr
कुल कमाई~ Rs. 69.04 cr