Vikram Vedha पहले दिन की सुस्त कमाई के बाद दूसरे दिन भरी उड़ान, जानिए day2 collection

Vikram Vedha: सालों बाद ऋतिक की बड़े पर्दे पर वापस हो रही है, विक्रम वेधा कल सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म में कहा जा रहा है की ऋतिक नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं. सुपरहीरो ऋतिक इस फिल्म में एक अलग ही तरह का रोल प्ले कर रहे हैं.उनके फैंस को इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार था.

ये इंतजार तो खत्म हो गया और फिल्म पर्दे तक पहुँच भी चुकी है, लेकिन क्या ये फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है, क्या ये फिल्म बड़ा पैसा कमाने में कामयाब होने वाली है? इन सब सवालों के जवाब का इंतजार ऋतिक के सभी फैंस और खुद इस फिल्म के मेकर्स को भी है.

फैंस को उम्मीद थी की पुष्कर और गायत्री के निर्देशन में बनी फिल्म विक्रम वेधा से रितिक और सैफ की जोड़ी ने धमाल मचा देना है सिनेमाघरों में. जिस तरह से ट्रेलर रिलीज के बाद से फैन्स का क्रेज देखने को मिल रहा था, उसे देखते हुए ये जायज सी बात भी लगती थी. तो क्या पहले दिन का कलेक्शन इस बात की गवाही देता है? चलिए जानते हैं…

कुछ बड़े ट्रेड अनलसिस्ट और मीडिया हाउस की खबरों पर यकीन करें तो, Vikram Vedha 170 करोड़ के बजट में बनी है. रिलीज से पहले फिल्म का उतना शानदार प्रमोशन नहीं किया गया, जितना की किया जा सकता था या किया जाना चाहिए था.

इस चीज का साफ असर पहले दिन के कलेक्शन में देखने को मिल गया है. कुल मिलाकर अगर कहें तो पहले दिन का इस फिल्म का कलेक्शन बिल्कुल इस और इशारा नहीं करता की ये एक सुपरहिट फिल्म साबित होने वाली है.

पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 9 करोड़ के आसपास का कारोबार किया है. हालांकि फिल्म कैसे बनी है इसबारे में जब फिल्म देखकर निकल रहे लोगों से पुछा गया तो सबने फिल्म की तारीफ की है.

ऋतिक रोशन का नेगेटिव किरदार इस फिल्म की जान है

क्या Vikram vedha vs PS 1 Box Office होने से कमाई पर असर होगा?

इस फिल्म के साथ ही इसी दिन दिग्गज निर्देशक मनी रत्नम की फिल्म PS 1 भी रिलीज हुई. ऐसे में अब दर्शकों के पास ऑप्शन के तौर पर 2 फिल्में थीं, हालांकि इसमे से ज्यादातर लोगों ने ऋतिक-सैफ की फिल्म चुनी. लेकिन दूसरी फिल्म की वजह से इसे उतनी शानदार ओपनिंग नहीं मिली जितनी मेकर्स को उम्मीद थी.

सैफ और ऋतिक स्टारर इस फिल्म को करीब 4010 स्क्रीन पर रिलीज किया गया. लेकिन इसके बावजूद पुष्कर और गायत्री निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पाई जिसकी ये हकदार है.

जैसा की आपको हम पिछली खबर में बता चुके हैं की, यह फिल्म साल 2017 में साउथ में बनी इसी नाम की फिल्म का हिंदी वर्जन है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के निर्देशक भी वहीं हैं.

2 फिल्मों के एक साथ आने से कलेक्शन कम हुए ऐसा नजर आ रहा है, लेकिन ऐसा माना जा सकता है की रविवार को यह बढ़ेगा.

कैसा रहा दूसरे दिन का कलेक्शन

दूसरे दिन इस फिल्म के कलेक्शन में 25 प्रतिशत के आसपास का उछाल दर्ज किया गया है. फिल्म विक्रम वेधा ने दूसरे दिन 13 करोड़ 70 लाख का कलेक्शन किया है और आज यानि रविवार को इसमें और ज्यादा उछाल की संभावना है.

फिल्म दो दिन में करीब करीब 24 करोड़ का कारोबार कर चुकी है और उम्मीद है की इस वीकेंड तक फिल्म 40 करोड़ के आँकड़े को पार कर लेगी.