‘टांगों के बीच तो फर्क पड़ता है ना’ इस नामी अभिनेत्री और देश के सबसे बड़े नेता की वायरल ऑडियो क्लिप से मचा बवाल, आप भी सुनिए

वो साल था 2001 जब बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस ने पदार्पण किया और आते ही उसके नाम की धूम मच गई. उसने आते ही राज फिल्म में काम किया और वो फिल्म जोरदार हिट साबित हुई.

कई साल तक उसके गाने लोगों की जुबान पर रहे. हम बात कर रहे हैं बिपाशा बसु (Bipasha Basu) की ने जिन्होंने मुंबइया नगरी की चकाचौंध में अपने पैर जमाने शुरू किए थे साल 2001. बिपाशा की डेब्यू फिल्म अजनबी थी, लेकिन इन्हे पहचान और नाम मिला राज फिल्म से.

फिल्म अजनबी में उनके साथ अक्षय कुमार, बॉबी देओल और करीना कपूर अहम किरदारों में नजर आए थे, और राज में उनके साथ थे डीनो मारिया.

अजनबी फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला, लेकिन बिपाशा का फिल्मी करियर परवान चढ़ चुका था. उसके बाद जैसा की हम बता चुके हैं डिनो मोरिया के साथ राज फिल्म से उन्होंने सफलता का स्वाद चखा. इसके बाद इस बंगाली बाला ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई सुपरहिट फिल्में दीं.

अमर सिंह और बिपाशा का ऑडियो लीक होते ही भारतीय राजनीति में तहलका मच गया था

उधर भारतीय राजनीति के लिए साल 2004 से लेकर 2014 तक के समय को बहुत ही बुरा कहा जाता है. इसकी वजह है अस्थायी और कई दलों की मिली जुली सरकार.

उस समय देश में एक नेता थे जो समाजवादी पार्टी से संबंध रखते थे और उनका नाम था अमर सिंह. कॉंग्रेस के साथ किस पार्टी की कैसे सेटिंग करवानी है कोनसे रूठे दल या नेता को मनाना है ये सब काम अमर सिंह ही करते थे.

उनकी पहुँच का अनुमान आप इस बात से लगा लीजिए की वो समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह के बाद नंबर दो की हैसियत रखते थे.

अब आपको मालूम है की बॉलीवुड और राजनीति के बीच कैसे कैसे रिश्ते होते हैं. ये साल 2006 था जब बिपाशा बसु और अमर सिंह का एक कथित ऑडियो टेप वायरल हो गया.

देखते ही देखते ये इतना वायरल हो गया की राजनीति में भूचाल आ गया. ये ऑडियो वायरल होने के बाद बिपाशा के करियर को तगड़ा झटका लगा.

आप भी सुनिए ये हैं उनकी बातचीत के अंश…

बिपाशा बसु- हेलो, अमर सिंह जी. कैसे हैं आप? आप बहुत बिजी थे क्या? मैंने आपको अभी एक अवॉर्ड फंक्शन में देखा था. हम फिर कब मिल रहे हैं?

अमर सिंह- मैं अच्छा हूं. थोड़ा बिजी था. मिलता हूं कभी ना कभी. कहां मिलना चाहती हो? तुमने मुझे याद रखा इसके लिए तुम्हारा थैंक्यू.

बिपाशा बसु- मैं तो आपको हमेशा याद करती हूं.

अमर सिंह (हंसते हुए)- मेरे जैसे बुड्ढे आदमी को याद करती हो?

बिपाशा बसु- मुझे नहीं लगता कि उम्र से कुछ फर्क पड़ता है, कुछ फर्क पड़ता है क्या?

अमर सिंह- टांगों के बीच तो फर्क पड़ता ही है.

बिपाशा बसु (हंसते हुए)- आप वक्त निकालने की कोशिश कीजिए. टच में रहिए.

अमर सिंह- हां, हम जल्द मिलते हैं.

हालांकि बिपाशा बसु ने ऑडियो टेप में अपनी आवाज होने से इंकार किया था. लेकिन इस मामले में सफाई देते हुए अमर सिंह ने स्वीकार किया था की यह आवाज उनकी ही है, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया की वो बिपाशा बसु से नहीं बल्कि अपने एक पुरुष मित्र से बात कर रहे थे.

आगे फिर बोलते हुए अमर सिंह ने कहा ‘मैं आपको ये कभी नहीं बता सकता कि वो शख्स कौन था जिससे मैं बात कर रहा था. उन्होंने कहा ‘वो भी एक सेलिब्रिटी है’.

लेकिन मैं ये स्वीकार करता हूं ऑडियो में मेरी ही आवाज है.’आपको बता दें की अमर सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं. कोरोना काल में उनका देहांत हो गया था. वहीं दूसरी और बिपाशा बसु करण सिंह ग्रोवर से शादी करके अपना घर बसा चुकी हैं.

यहाँ सुनिए बातचीत का एक एक शब्द